राजस्थान में पंजाबी समाज की बैसाखी

राजस्थान में पंजाबी समाज की बैसाखी
Share

राजस्थान में पंजाबी समाज की बैसाखी, पंजाबी समाज मेरठ (रजि.) द्वारा इस वर्ष बैसाखी महोत्सव शनिवार 6 अप्रैल 2024 को बड़ी धूम धाम से लक्ष्मी विलास पैलेस होटल, भरतपुर (राजस्थान) में मनाया गया। संस्थापक विपिन सोढी ने बताया कि राजस्थान जा कर बैसाखी मनाने का मुख्य उद्देश राजस्थान के लोगों को बैसाखी के बारे में जागरूक करना था। पंजाबियों की शान – पगड़ी – सभी सदस्यों ने पहनी। राजस्थान से आए कलाकारों ने राजस्थानी नृत्य, कहना जोर गरम व अन्य प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। समाज कि महिलाओं द्वारा बहुत आकर्षक प्रस्तुति दी गई जिसमें सविता सोढ़ी, नीरज नारंग, शिवानी गंभीर, वंदना तनेजा, मोनिका अरोरा आदि की मुख्य भूमिका रही। कपल डांस व कपल गेम्स कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम में मेरठ से 50 से ज्यादा समाज के मेमबेरों ने सह परिवार पहुच कर बैसाखी महोत्सव का आनंद लिया। संस्थापक विपिन सोढ़ी, अध्यक्ष हरविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष नीरज नारंग, महासचिव अमोल गंभीर, सयुक्त सचिव मुकेश तनेजा ने आए सभी लोगों का स्वागत किया व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पंजाबी नृत्य रहा। समाज के संरक्षक श्रीमती निर्मल रामदास, सरदार अमरजीत सिंह नय्यर, श्री सतीश साहनी ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा कर उनका मनोबल बढ़ाया। डा. अनिल तनेजा, डा. संजय गांधी, सुनील अरोरा, प्रिंस नय्यर, संदीप मोखा, सुनील पाली, लव खुराना, संजय कुकरेजा, संजीव सरीन, देवेन्द्र पाल सेठी, आदि मौजूद रहे। आयोजन में मुख्य भूमिका सुनील अरोरा की रही।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *