राज्यपाल को पुस्तक की भेंट

राज्यपाल को पुस्तक की भेंट
Share

राज्यपाल को पुस्तक की भेंट, चो चरणसिंह विश्वविद्यालय मे श्रीमती आनंदीबेन पटेल राज्यपाल उत्तर प्रदेश मेरठ आगमन के अवसर पर मिशिका सोसाइटी के संस्थापक अमित नागर, देवनागरी ई का के प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह व सचिव डॉ विभा नागर द्वारा आदर्श ट्रेफिक पार्क का फोटो प्रेम एवं मेरठ हेरिटेज दर्पण पुस्तक भेंट किया गया।  राज्यपाल  ने आदर्श ट्रेफिक पार्क की प्रशंसा की और कहां के आदर्श ट्रेफिक पार्क उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में स्थापित किया जाना चाहिए।  जिससे ट्रैफिक के बारे में आमजन के अंदर जागरूकता आये और इससे हम मानव समाज को एक सही दिशा और उनकी अमूल्य जीवन की रक्षा कर सकें।  वार्ता के दौरान  राज्यपाल  ने मेरठ हेरिटेज दर्पण बुक की बहुत प्रशंसा की और कहा कि यह एक ऐतिहासिक दस्तावेज है,  जिससे शहर की ऐतिहासिक घटनाओं इमारतों एवं बाजारों के संबंध में जानकारी प्राप्त होती है।  इस पुस्तक के लेखक डॉ मनोज गौतम ने वास्तव में शहर की अमूल्य विरासत को अभिलेखीकरण कर महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य किया।  इस पुस्तक में मेरठ जनपद की ऐतिहासिक धरोहरों एवं स्थलों की जानकारी तरीके से दी गई है जैसे आलमगीरपुर हस्तिनापुर किला परीक्षित गढ़ सरधना इसके साथ ही साथ शहर के बिलेश्वर मंदिर औघड़नाथ मंदिर सूरजकुंड के मंदिर शाहपुर का मकबरा शाही ईदगाह गगोल तीर्थ इत्यादि महत्वपूर्ण स्थलों की विस्तृत जानकारी दी गई है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *