सेमिनार में जुटे कारोबारी

सेमिनार में जुटे कारोबारी
Share

सेमिनार में जुटे कारोबारी, जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) एवं मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में  REVIERA रिजॉर्ट, कंकरखेड़ा बाईपास, मेरठ में “लाभम सेमिनार” का आयोजन किया गया। इसमें जिन विषयों पर चर्चा की गयी उनमें  New Provisions in HUID w.e.f. 1st April 2023 and Hallmarking & Job Related Procedures,  Current Updates on Income Tax Laws, M.S.M.E., In House jewellery Workshop,  G.S.T.  Old Jewellery Purchase/ sec. I.p.c. 411 शामिल रहे।
सेमिनार में मुंबई से श्री संयम मेहरा, चेयरमैन जीजेसी, अंकोला से श्री नितिन खंडेलवाल, पूर्व चेयरमैन जीजेसी, C.A. भाविन मेहता, लीगल एडवाइजर जीजेसी,मुंबई से साहिल मेहरा, ऑल इंडिया संयोजक लाभम, एवं C.A.अभिषेक सिंघवी ,MSME विशेषज्ञ, जयपुर से उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल रहे।
इस अवसर पर जीजेसी के चेयरमैन श्री संयम मेहरा ने कहा कि, सरकार को इस प्रकार की नीति लानी चाहिए कि भारतीय स्त्रियों के पास जमा गोल्ड को वह बैंक में बिना किसी पूछताछ के जमा कर सकें और इसी प्रकार जो हमें ज्वेलरी सेक्टर में लगाने के लिए बाहर से जो सोना मंगाना पड़ता है वह सोना अपने भारत में इतना है कि भारतीय रुपया बाहर जाने से बचेगा और वह सोना रिसायकल होकर अपने सराफा व्यापार में लगेगा और इस प्रकार भारतीय स्त्रियों को अपने सोने के बदले में कुछ ना कुछ वार्षिक लाभ भी मिलेगा। इससे डॉलर के मुकाबले में रुपया मजबूत होगा। जीजेसी के पूर्व चेयरमैन श्री नितिन खंडेलवाल ने कहा कि GJC राष्ट्रीय स्तर पर संपूर्ण भारत वर्ष में ज्वैलर्स को जोड़ने की कोशिश लगातार कर रहा है और इसमें हमें काफी सफलता प्राप्त हुई है। लाभम सेमिनार के संयोजक मुंबई से पधारे श्री साहिल मेहरा जी ने मेरठ की ज्वेलरी की बहुत प्रशंसा की। जोधपुर से पधारे C.A.अभिषेक सिंघवी ने एमएसएमई के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया की नीरव मोदी वाले प्रकरण के पश्चात बैंकों का नजरिया सर्राफा व्यापार के प्रति सख्त हुआ है। सीए भाविन मेहता ने बताया 5 करोड़ रुपए से ऊपर टर्नओवर करने वाली फर्म को ई इन्वॉयस ही करनी होगी। सेमिनार में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के संरक्षक राजेन्द्र कुमार जैन, रविप्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजयआनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष आकाश प्रकाश मांगलिक, लोकेश अग्रवाल, राजकुमार भारद्वाज,मंत्री संदीप अग्रवाल, अनिल जैन(बंटी), निशांत रस्तोगी, अनिल शारदा, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, लाभम के संयोजक श्री निखिल जैन, अमित अग्रवाल, अमरीश अग्रवाल, दीपक जोहरी, अनुज जैन, मितेश कुमार जैन,कार्यकारिणी सदस्य विपिन अग्रवाल, सुशील रस्तोगी,अनुज गर्ग, अशोक रस्तोगी, विवेक शेखर, रमेश चंद्र राठी, पदम प्रसाद सर्राफ, विजय कुमार गोयल, अतुल जैन, कोमल वर्मा, उमंग अग्रवाल, अनिल रस्तौगी, अनुराग अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, नवीन कुमार जैन, अनुज जैन, राकेश माहेश्वरी, बिहारी लाल माहेश्वरी, मनी रस्तौगी, विशाल गौरव, अनिल कुमार सर्राफ, चंद्रमोहन अग्रवाल, मुकेश कुमार सर्राफ, निखिल अग्रवाल, मनोज वर्मा, अरुण अग्रवाल, सुयश रस्तौगी, अमर जैन, अंकित अग्रवाल, राकेश कुमार सर्राफ, शैलेश रस्तौगी, पराग अग्रवाल, सुरेश चंद्र रस्तौगी आदि सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि अपने नाम के अनुरूप यह सेमिनार आपके सभी के लिए ज्ञानवर्धक एवं लाभदायक सिद्ध होगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *