ताकि रौशनी से नहाए रहे पर्व

ताकि रौशनी से नहाए रहे पर्व,
Share

ताकि रौशनी से नहाए रहे पर्व,

-एमडी के लाइनों को दुरूस्त किए जाने के आदेश
-अभियान चलाकर चैक की जाएंगी हाइटेंशन लाइनें-दूरूस्त होंगे बिजलीघर
मेरठ
त्यौहारों के मौसम पर अंधेरे का साया न पड़े इसके लिए पीवीवीएनएल ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। पीवीवीएनएल के मुख्य अभियंता अनुराग अग्रवाल ने इस संबंध में सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड़ पहले से लेकर मेरठ, मवाना, बागपत व बडौत को आवश्यक निर्देश दिए हैं। दरअसल इस दौरान प्रिवेन्टिव मेन्टीनेन्स पर पूरे माह जोर दिया जाएगा। विभाग का मानना है कि अक्तूबर माह के अंत तक त्यौहारी सीजन शुरू हो जाएगा। इस अभियान के दौरान 33/Þ11 केवी उपकेंद्रों का सघन निरीक्षण कर स्विच यार्ड में स्थापित विभिन्न उपकरणों, पावर परिवर्तक तथा कंट्रोल रूम के उपकरणों की जांच करना तथा कमियों को दूर करना शामिल है। स्वीचयार्ड में 33 केवी इनकमिंग लाइन के लाइटनिंग आपरेटर्स तथा उनकेस्ट्रक्चर एवं अर्थिंग की जांच क्षतिग्रस्त पाए जाने पर ठीक करना। आइसोलेटर के जॉ ब्लेड सहित इनकी कार्यशीलता जांच, मरम्मत व प्रतिस्थापन कराया जाना। अर्थिंग पिट्स में प्रतिरोध की जांच कराकर ठीक करना। बस बार व लग्स, क्लेप्स कनेक्शन की जांच तथा हॉट स्पॉट एबनार्मल साउंड व वाइब्रेशन पाए जाने पर निराकरण कराना। स्वीचयार्ड में साफ सफाई के अलावा यदि कोई ज्वलनशील पदार्थ पाया जाए तो उसको तत्काल हटा देना। अर्थिंग पिट्स में प्रतिरोधी की जांच व उसको दुरूस्त रखना। साथ ही पेल फेन्सिंग, बाउंड्री व गेट आदि की मरम्मत का ध्यान रखना। चीफ अनुराग अग्रवाल ने सबसे ज्यादा जोर परिर्वतक के लोड तथा ओवर लोड होने पर उस लोड को ट्रांसफर करना है। साथ ही तेल के स्तर की जांच व आवश्यकतानुसार आॅयल फिलिंग, तेल रिसाव की जांच व रिसाव का निराकरण पर दिया है। किसी भी दशा में अर्थ मानक से कम नहीं पाया जाना चाहिए। साथ ही आॅयल, बाइंडिग तथा ओवरहीट पर भी नजर रखी जाए। बुशिंग्स में क्रेक व अर्सिंग के गैप सहित लाइटनिंग अरेस्टर्स की जांच, मरम्मत व प्रतिस्थापन के निर्देश दिए गए हैं। चीफ ने सबसे ज्यादा जोर हाइटेंशन लाइनों के रखरखाव पर दिया है। हाईटेंशन लाइनों पर जहां भी पेड़ आ रहे हों, उनकी लगतार कटिंग की जानी चाहिए। क्षतिग्रस्त इन्सुलेटर बदले जाएं। लाइन में कंडक्टर की जमीन व सड़क से दूरी व जहां लूट हों उसको टाइट करना। हाईटेशन में जहां भी लूजिंग हो उसे टाइट किया जाना। तिरछे व जंग लगे खंबों की तत्काल मरम्मत यदि बदलने की जरूरत हो तो तत्काल उन्हें बदला जाए। लाइन क्रासिंग के बीच क्लियरेंन्स की जांच गार्डिंग की जांच के भी निर्देश दिए हैं। एंगिल पोलों पर जहां भी डबल पोल हैं उनकी जांच व दुरूस्त करने को कहा गया है। साथ ही चीफ इंजीनियर अनुराग अग्रवाल ने हिदायत दी

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *