राम जी की बरात का स्वागत, श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा पंजीकृत मेरठ शहर के तत्वाधान में श्री रामलीला कमेटी शहर द्वारा बुढ़ाना गेट स्थित सनातन धर्म मंदिर से रामचंद्र जी की बारात निकाली गई। बरात का जगह जगह स्वागत किया गया। उद्घाटन रोहतास प्रजापति ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पीएन सिंघल रहे। श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर सुभाष बाजार, कोतवाली के सामने से गुजरी बाजार, बजाजा सर्राफा, अनाज मंडी, वैली बाजार, चौपला घंटाघर, लाला का बाजार, शीशमहल, बाबा खाकी, खत्रियों का चौक, मोनी आटा चक्की, बीरू कुआं होती हुई निज स्थान सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर संपन्न हुई। राम बर्राट जिस भी रास्ते से नीकली उसके आसपास का क्षेत्र अयोध्या नगरी सा दिखाई दिया। झांकियों की रोशनी से पुराना शहर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। मेरठ के 3 मशहूर बैंड कृष्णा, राजा व भारत चमन बैंड तथा जेवर से आए श्री पंजाब बैंड, गुड़गांव से श्री बालाजी बैंड तथा दिल्ली से शिव मोहन बैंड एवं जुगल शहनाई मेरठ तथा मथुरा से आई शहनाई फूलों की वर्षा व आतिशबाजी ने मेरठ के भक्तजनों में उत्साह भर दिया। झांकियों, पालकियों व डोलो को देखने के लिए भक्तों की भीड़ रात भर सड़को पर रही। श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूपों पर पूरे रास्ते पुष्प वर्षा होती रही। बरात में जेवर से आया श्री पंजाब बैंड, शामली से आए हनुमान जी, राजस्थान ग्रुप, नरसिंह अवतार, बुलबुल रास, 2 लंबू बास ,गुड़गांव से आया श्री बालाजी बैंड ,तिरुपति बालाजी की झांकी, सड़क पर खेली गई लठमार होली, देखते ही बनती थी। बरात में अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर वाले, योगेंद्र अग्रवाल बबलू, पंकज गोयल पार्षद, रूपिन कंसल, संजय गुप्ता ,संजीव गर्ग, संयोजक उत्सव शर्मा, अजय गोयल अनन्या, विपुल सिंघल, प्रदीप अग्रवाल, मनोज जिंदल, दीपक गोयल ,संदीप गोयल रेवड़ी, अजीत शर्मा, सचिन गोयल, रंजन सिंघल, राकेश शर्मा, संदीप पाराशर, हर्षित गुप्ता, दीपक सिंघल, अपार मेहरा, अनिल गोल्डी, सुशील गर्ग, सुरेश गोयल ,संजय जी, उमाशंकर, मयूर अग्रवाल सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।