राम लीला में राज्यमंत्री का स्वागत, श्री रामलीला कमेटी मेरठ छावनी की भैंसाली मैदान में हो रही रामलीला में राज्यमंत्री भाई संजीव गोयल सिक्का का स्वागत किया गया। इस मौके पर महानगर भाजपा के महामंत्री अरविंद मारवाड़ी गुप्ता सपरिवार के अलावा कँट बोर्ड के निवर्तमान सदस्य अनिल जैन, भाजपा नेता अनंत जैन आदि भी मौजूद रहे। अनिल जैन ने राम लील कमेटी की ओर से सभी का स्वागत किया।
शहर राम लीला कमेटी का मंचन
श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा पंजीकृत मेरठ शहर के तत्वधान में श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा बुढ़ाना गेट स्थित जिमखाना मैदान में रामलीला का मंचन किया गया। उद्घाटन श्रीमती दीपिका गुप्ता व पति श्री अमित गुप्ता ने किया। प्रसाद सेवा योगेश अग्रवाल शकुन की रही। आज पंचवटी लीला, सूपनखां नाक छेदन, खरदूषण वध, रावण द्वारा शिव पूजन तथा सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। रावण की बहन सूर्पनखा पंचवटी पहुंचती है। लक्ष्मण उसकी नाक काट देते हैं। सूपनखां रोती हुई अपने भाई खर दूषण के पास जाती है, बहन की आपबीती सुन वह अपनी सेना के साथ राम से युद्ध करने पहुंच जाते हैं। युद्ध में वह श्रीराम के हाथों मारे जाते हैं। मारीच सोने का मृग बनकर वन में श्री राम के पास जाता है जिसे देखकर सीता माँ उस पर मोहित हो जाती हैं। हिरण को मारने के लिए राम निकल जाते हैं। हिरण का शिकार करने हेतु वह वन में बहुत दूर निकल जाते है। रावण सीता भिक्षा मांगने पहुंचा जाता है। सीता का रावण हरण कर लेता है। इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप, मनोज अग्रवाल , योगेंद्र अग्रवाल, राकेश शर्मा संचालक, पंकज गोयल पार्षद, विपुल सिंघल, राकेश गर्ग, अजित शर्मा, उमा शंकर पाल, विपिन मित्तल, उत्सव शर्मा, अजय गोयल अनन्या, प्रदीप अग्रवाल, मनोज जिंदल, दीपक गोयल ,संदीप गोयल रेवड़ी, सचिन गोयल, रंजन सिंघल, संदीप पाराशर, हर्षित गुप्ता, दीपक सिंघल, अपार मेहरा, अनिल गोल्डी, सुशील गर्ग, सुरेश गोयल ,संजय जी, मयूर अग्रवाल सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।