राम नवमी पर कलश यात्रा, राम नवमी के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित भए प्रगट कृपाला कार्यक्रम के निमित्त जैन विवाह मंडप वेस्ट एंड रोड सदर छावनी मेरठ से गुरूवार को एक भव्यकलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में सुंदर सजे हुए कलश के साथ भारी संख्या में महिलाएं व पुरूष तथा अन्य भक्तजन तथा बड़ी संख्या में भाजपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल रहे। आयोजन से जुड़े भाजपा छावनी मंडल के महामंत्री नितिन बालाजी ने बताया कि इस भव्य कलश यात्रा का समापन छावनी स्थित प्राचीन एतिहासिक बाबा औघड़नाथ मंदिर पर हुआ। इस मौके पर कैंट विधायकअमित अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उनके अलावा विभाग संपर्क प्रमुख आर एस एस जिंदल जी, महामंडलेश्वर महेंद्र दास जी महाराज निर्मोही अखाड़ा मेरठ, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम के अलावा अन्य प्रमुख लोग शाम में सम्मिलित रहे। पीत वस्त धारण किए कलश सिर पर रखे तमाम महिला भक्तजन मंदिर परिसर में पहुंचे। महानगर में कई अन्य स्थानों पर भी राम नवमी का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। तमाम लोगों ने शहरवासियों को राम नवमी पर्व की बधाई दी है।
मोदी योगी राज में रामराज:बीना वाधवा
कैंट बोर्ड की निवर्तमान उपाध्यक्ष भाजपा नेत्री बीना वाधवा ने महानगरवासियों को राम नवमी पर्व की बधाई देते हुए कहा है कि पीएम मोदी व यूपी में सीएम योगी के राज्य में राम राज्य स्थापित हो गया है। यह सभी के लिए बेहद गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को आज मिशन 2024 के लिए एक बार फिर संकल्प लेना है। इससे पूर्व उन्होंने मंदिर में पहुंचकर कन्या पूजन किया तथा कैंप कार्यालय पर भी बीना वाधवा की ओर से उपहार बांटे गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में बीना वाधवा के समर्थक भी मौजूद रहे।