ऋषभ में बेटियों का डंका

ऋषभ में बेटियों का डंका
Share

ऋषभ में बेटियों का डंका, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम में ऋभष एकाडेमी मंदिर मार्ग मेरठ कैंट की बेटियों का डंका बजा है। ऋषभ के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि सीबीएसई कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में एकाडेमी के कुल 9 बच्चों ने शानदार अंक लाकर ऋभष का नाम राेशन किया है। इनमें छह बेटियां हैं शानदार परीक्षा परिणाम आने पर ऋषभ में जश्न सरीखा माहौल हैं। कक्षा 12 के जो स्टूडेंट फर्स्ट आए हैं, उनके अन्य सहपाठियों ने उन्हें कंधे पर बैठाकर पूरे स्कूल का चक्कर लगाया। सभी ने उन्हें चियर्स किया। इन बच्चों के सहपाठी ही नहीं बल्कि इनके शिक्षक भी बेहद खुश हैं। सबसे ज्यादा खुश ऋभष के प्रधानाचार्य मुकेश चौधरी हैं। उन्होंने सभी बच्चों को उत्तर परीक्षा फल लाने पर बधाई दी है। परीक्षा परिणाम का एलान होते ही तमाम स्टूडेंट ऋषभ पर जुटने शुरू हो गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रथम आने वाले स्टूडेंट में विज्ञान वर्ग के कुश शर्मा 92.81 प्रथम, साद अंसारी 88.4 दूसरे स्थान पर व साकेत पाठक 88.2 अंक लाकर विज्ञान वर्ग में तीसरे स्थान पर रहे। वाणित्य वर्ग में अंशिका साहू 93.4 प्रथम, अक्षत गुप्ता 90.6 दूसरे स्थान पर व श्रुति बिंदल 88.2 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं। कला वर्ग में हफसा अंसारी ने 92.2 अंक लाकर पहले स्थान पर आकर ऋभष, अपने अभिभावकों व टीचर का नाम रौशन किया है। वंशिका शर्मा 86.8 दूसरे स्थान व अमराह नदीम 85.2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। समाज की ओर से भी शानदार परिणाम लाने वाले बच्चों को बधाई दी गयी है।

वर्धमान एकाडेमी रेलवे रोड

रेलवे रोड स्थित वर्धमान एकाडेमी मेंं पढ़ने वाले सुधांशु ने 10th CBSE , में 85.4%  स्कूल व परिवार का गौरव वढाया है। सुधांशु के पिता गिरीश भारद्वाज किसी परिचय के मोहताज नहीं। पूरा शहर उन्हे जानता है। सुधांशु ने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता गिरीश भारद्वाज व माता सुधा को दिया है। उनकी इस सफलता से सबसे ज्यादा खुश उनके छोटे भाई सिद्धांत भारद्वाज नजर आते हें। सुधांशु की इस शानदार कामयाबी पर अनेक लोगों ने पूरे परिवार को बधाई दी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *