नितिन बालाजी के शिविर में जुटे भाजपाई, कांवड़ियों की सेवार्थ भाजपा नेता नितिन बालाजी की देखरेख में मेरठ बेगमपुल पर लगे कांवड़ सेवा शिविर का कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने पूरी भव्यता व भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया। बेगमपुल चौराहे पर पुलिस चौकी के समीप लगाए गए कांवड़ शिविर की छटा देखते ही बनती थी। शिविर में महादेव की आदम कद प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी है। गुरूवार की शाम को ओम नमः शिवाय कावड़ सेवा समिति के महामंत्री नितिन बालाजी के तत्वधान में बेगम पुल पुलिस चौकी के बराबर में कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया। जिसमें कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल, निवर्तमान विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल व कैंट बोर्ड मैंबर अनिल जैन तथा मन्नू भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, शहर विधानसभा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा, मंत्री संजीव जैन सिक्का, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुरेश जैन ऋतुराज, महानगर महामंत्री राजकुमार सोनकर, महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष भाई अजय गुप्ता नटराज, महामंत्री सरदार दलजीत सिंह, अंकित सिंघल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा, रेलवे बोर्ड के सदस्य अंकित चौधरी, जी लाल कनौजिया, मंडल अध्यक्ष आलोक रस्तोगी, भारतीय जनता पार्टी की महानगर महामंत्री महिला मोर्चा डॉली गुप्ता, संगीता पंडित, बबीता चौहान, सिम्मी अग्रवाल, अनिल मंगू, गौरव अग्रवाल, गौरी, निशांत अग्रवाल तथा भाजपा छावनी मंडल के अध्यक्ष भाई विशाल कन्नौजिया भी उपस्थित रहे। जब से कांवड़ यात्रा शुरू हुई है और कांवड़ियों के सेवार्थ जो शिविर भाजपा या संगठन से जुड़े नेताओं द्वारा लगाए जा रहे हैं, उन सभी में यदि नितिन बालाजी के द्वारा यहां बेगमपुल पर लगाए गए शिविर की यदि बात की जाए तो इसी शिविर में सबसे ज्यादा वरिष्ठ भाजपा नेता जुटे हैं। इस शिविर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी ने नितिन बाालाजी की संगठन के तमाम बड़े नेताओं पर अपनी नजदीकि का भी सफल संदेश दिया है। हालांकि इस संबंध में जब नितिन बालाजी से सवाल किया तो उनका कहना था कि वह ऐसा नहीं समझते। सभी सम्मानित हैं। उन्होंने सभी तो को निमंत्रण दिया।