उत्तम पब्लिक स्कूल रहावती का डंका, सीबीएसई बोर्ड कक्षा दस के परिक्षा परिणाम में मेरठ रहावती स्थित उत्तम पब्लिक स्कूल का डंका पूरे वेस्ट यूपी में बज रहा है। स्कूल का कक्षा दस का परिणाम शानदार रहा है। उत्तम पब्लिक स्कूल रहावती के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व टीचरों की मेहनत का ही यह परिणाम है कि कक्षा दस सीबीएसई का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इससे चारों ओर स्कूल में जश्न का माहौल हैं। परिक्षा परिणाम आने के बाद तो मानों बच्चो में खुशी के पंख लग गए हो। वो उड़कर आसमान छूना चाहते हों और पूरी दुनिया को बता देना चाहते हो कि उनकी इस सफलता का पूरा श्रेय उत्तम पब्लिक स्कूल रहावती के प्रबंधक व प्रधानाचार्य व टीचरों को जाता है। आज जो खुशी मिली है और जो सफलता मिली है उसके पूरा श्रेय प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व व टीचरों के पढाने के तरीकों को जाता है। उत्त्म पब्लिक स्कूल के अभिभावक या कहें सर्वेसर्वा सीएस चौधरी भी इन बच्चों की सफलता से बेहद प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि यह टीम वर्क है। बच्चे आगे बढ़े जीवन में कामयाबी को छूएं यही उनकी कामना और आशीर्वाद है। सीएस चौधरी ने बताया कि ्उत्तम पब्लिक स्कूल, रहावती सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा। प्रथम स्थान- आरव सिरोही 96.6% प्रतिशत, दूसरे स्थान – मुस्कान ढिल्लन 94.8 प्रतिशत, तृतीय स्थान – सोनी सिंह 92% प्रतिशत
चतुर्थ स्थान – वंश शर्मा 91.4% प्रतिशत, अपूर्वा वत्स 91 .4% प्रतिशत साथ ही विद्यालय का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा। प्रबंधक सी.एस. चौधरी एवं बादल कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने परीक्षा परिणाम का श्रेय विद्यालय के अध्यापक -अध्यापिकाओं एवं छात्रों के माता-पिता एवं सभी क्षेत्रवासियों को दिया ।विद्यालय परिवार की ओर से पूजा गुप्ता, निशा गोयल, हिमांशु सिंघल, निधि भड़ाना , रवि सहगल, रुचि वर्मा , नौशाबा प्रवीण, अरविंद चौधरी, गार्गी राणा, कमलेश शर्मा , पल्लवी चौधरी, शिवानी ठाकुर, शिखा सिरोही, लोकेश चौधरी आदि उपस्थित रहे । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया व विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
उत्तम पब्लिक स्कूल रहावती का डंका
