रामा संकीर्तन में बही भक्ति की गंगा, श्रीधाम वृंदावन से पधारे संत श्री राम स्नेही महाराज ने मेरठ के लालकुर्ती स्थित श्री राम संकीर्तन मंदिर में भक्ति और ज्ञान की पवित्र गंगा का प्रवाह किया। इस शानदार भक्ति कार्यक्रम का आयोजन भाजपा की वरिष्ठ नेता डोली गुप्ता ने किया है।भक्ति व ज्ञानरूपी गंगा में जो भी भक्तजन कथा श्रवण को पहुंचे थे उन्होंने खूब गोते लगाए। श्री राम स्नेही महाराज ने केवल भक्ति मार्ग पर चलने का ही ज्ञान नहीं दिया। उन्होंने प्रभु के चरित्रों का ही वर्णन मात्र नहीं किया, बल्कि हिन्दुत्व के रास्ते पर चलने व हिन्दुत्व को मजबूत करने का क्रांतिकारी संदेश भी दिया। श्री राम स्नेही जी महाराज श्रीधाम वृंदावन वालों का नाम की यदि बात की जाए तो उनका नाम किसी परियच का मोहताज नहीं। उन्हें अपने बीच पाकर श्रीरामा संकीर्तीन मंदिर भवन पहुंचे तमाम श्रद्धालुजन बहुत प्रसन्न हुए। श्री राम स्नेही महाराज के मेरठ में तीन दिन के प्रवास की जानकारी कथा आयोजकों द्वारा दी गयी है। कथा प्रवचन का मंगलवार को पहला दिन था। भारी संख्या में दूरदराज के इलाकों से भक्तजन पहुंचे थे। सभी कथा को श्रवण कर रहे थे। कथा की शुरूअत विध्न हर्ता मंगल कर्ता गणपति गणेश जी की वंदना व पूजन से हुआ। मेरठ की क्रांतिकारी धरा पर पहली बार वृंदावन धाम से संत श्री राम स्नेही जी महाराज अपने कांतिकारी हिंदुत्व पर प्रवचन देने श्री रामा संकीर्तन मंदिर लाल कुर्ती आ रहे हैं आप सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन है की कार्यक्रम अनुसान पहुंचकर धर्म को मजबूत करे। कथा श्रवण मंच या कहें व्यास पीठ को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया। व्यास पीठ के आसन के पीछे महाबली हनुमान जी, प्रभु श्रीराम तथा श्रीधाम वृदांवन की आत्म स्वरूप और श्रीराधा प्रेमियों के दुलारे भगवन श्रीकृष्ण का वंशीधर चित्र लगाया गया। कार्यक्रम की आयोजक भाजपा की वरिष्ठ नेता डोली गुप्ता ने बताया कि कथा श्रवण करने को दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। व्यवस्था बहुत अच्छी रही।