रैपिड के शताब्दी नगर व ब्रह्पुरी तारिणी स्थापित, मेरठ में शताब्दी नगर और ब्रह्मपुरी स्टेशन के बीच आरआरटीएस वायाडक्ट के निर्माण के लिए प्रथम लॉन्चिंग गैन्ट्री स्थापित कर ली गयी है और सेगमेंट लिफ्टिंग के साथ ही इसने वायाडक्ट का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया है। यह लॉन्चिंग गैन्ट्री (तारिणी) शताब्दी नगर से ब्रह्मपुरी की ओर के वायाडक्ट का निर्माण कार्य करेगी। लगभग 2 किमी लंबे वायडक्ट के निर्माण के लिए किया जाएगा जो शताब्दी नगर और ब्रह्मपुरी स्टेशन के मध्य से ब्रह्मपुरी और मेरठ सेंट्रल स्टेशन के रैम्प तक बनाई जाएगी। इसके आगे के भाग में, मेरठ सेंट्रल सहित आगे के 2 स्टेशन, भैसाली और बेगमपुल भूमिगत बनाए जा रहे हैं जिसके लिए टनल बोरिंग मशीन ने पहले ही कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है।
लॉन्चिंग गैन्ट्री विशालकाय मशीन होती है जो एलिवेटेड कॉरिडॉर के निर्माण के लिए प्रयोग की जाती है। इसे पिलर के ऊपर स्थापित किया जाता है, जहाँ से यह गर्डर के विभिन्न सेगमेंट्स को उठाती है और उसे आपस में जोड़ती है। ये सेगमेंट लगभग 50 से 60 टन भारी होते हैं। गर्डर के इन सेग्मेंट्स को कॉस्टिंग यार्ड से बड़े-बड़े ट्रकों और ट्रालियों पर लाद कर साइट पर लाया जाता है और लॉन्चिंग गैन्ट्री के द्वारा एक-एक कर आपस में जोड़ा जाता है। यह वायडक्ट के निर्माण के साथ-साथ आगे बढ़ती है। आरआरटीएस का सभी निर्माण कार्य निर्धारित बैरिकेडिंग क्षेत्र में ही किया जा रहा है और महत्वपूर्ण स्थानों पर ट्रैफिक मार्शल भी नियुक्त किए गए है जिससे रोड पर आवागमन बाधित ना हो। यातायात सुचारु रूप से चले इसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएँ की जाती हैं । रैपिड रेल कई घनी आबादी वाले क्षेत्रों से गुज़रेगी और आरआरटीएस का पूरा प्रयास है कि इन क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को कम से कम असुविधा हो। प्रदूषण रोकने के लिए भी सम्पूर्ण निर्माण साइट पर पूरे प्रबंध किए गए हैं।