राशन की काला बाजारी को लेकर हंगामा,-भीड़ ने दो लोगों को दबोचकर पुलिस को सौंपा, सप्लाई इंस्पेक्टर मौके पर मेरठ के भावनपुर थाना के पचगांव पट्टी अमर सिंह में शनिवार की देर शाम राशन की काला बाजारी को लेकर गांव वालों ने जमकर हंगामा किया। गांव वालों की सूचना पर प्रधान सतीश शर्मा भी वहां पहुंच गए। गांव वालों ने प्रधान को बताया कि राशन डीलर लकी तोमर यहां गांव में सरकारी सस्से गल्ले की दुकान संचालित करता है। आरोप है कि देर शाम को राशन डीलर दुकान से गेंहू व चावल जैसे खाद्यान की कालाबाजारी कराता है। गांव कायस्थ बड्ढा से कुछ लोग इसके यहां आते हैं। इन लोगों ने अपनी बाइक में बोरे नुका बड़े बडेÞ बैग लगवाए हुए हैं। इन बैग में ये लोग लकी तोमर की दुकान से खाद्यान ले जाते हैं और उसकी काली बाजारी करते हैं। शनिवार को भी ऐसा ही किया जा रहा था, लेकिन इस बार गांव वालों ने दबोच लिया। वहीं दूसरी ओर मौके पर पहुंचे गांव के प्रधान सतीश शर्मा ने तुरंत इसकी सूचना थाना भावनपुर पुलिस व राशन विभाग के अफसरों को दी। काला बाजारी की सूचना पर एक महिला सप्लाई इंस्पेक्टर समेत दो कर्मचारी जिला आपूर्ति कार्यालय से गांव कायस्थ बढ्डा पहुंच गए। इस बीच वहां पुलिस भी आ गयी। गांव के प्रधान ने भीड़ द्वारा दबोचे गए राशन कालाबाजारी के कथित आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया। वहीं दूसरी ओर गांव के प्रधान ने आरोप लगाया कि रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद भी जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय से जो सप्लाई इंस्पेक्टर व अन्य स्टाफ आए उन्होंने मामले में लीपापोती का प्रयास किया। वहीं दूसरी ओर इस मामले में थाना भावनपुर पुलिस का रवैया भी आपत्ति जनक नजर आया। गांव के प्रधान का कहना है कि सोमवार को पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी।