रात में पुल सुबह गुल, साठ फुट लंबा पुल चोरी, नीतिशे अजब है-बिहार गजब है, बिहार के रोहतास के विक्रमगंज अनुमंडल से एक साठ फुट लंबा पुल चोरी हो गया है. यह घटना रोहतास के नासरीगंज थाने में घटी है. पुलिस चोरी के मामले के बाद सीएम नीतिश कुमार पर विपक्ष हमलावर है. वहीं दूसरी ओर इस घटना ने एक बार फिर सुशासन बाबू के सुशासन की पोल खोल कर रख दी है. चोर जल संसाधन विभाग के कर्मचारी बनकर आए थे और पुल को काटकर ले गए। भद्द पिटने के बाद पुलिस अब जांच की बात कह रही है. सुर्खियों में आया पुल रोहतास के विक्रमगंज अनुमंडल के नासरीगंज थाने के अंतर्गत आता है. सोन नहर पर बने इस पुल को आरा कैनाल भी कहते है. 12 फ़ीट ऊंचे और 60 फ़ीट लंबे इस पुल के चोरी की घटना अमियावर नाम के गांव के पास घटी है.
चोरी के संबंध में रोहतास के नासरीगंज थाने में इंजीनियर अरशद कमाल शम्सी ने बीती 6 अप्रैल को अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट लिखवायी है. अरशद कमाल, जल संसाधन विभाग की सोन नहर प्रमंडल में इंजीनियर है. “जल संसाधन विभाग का एक यांत्रिक विभाग होता है, जिसका काम पुल का रखरखाव करना होता है. यांत्रिक विभाग के लोग इसी मौसम में जाकर पुल आदि की जांच करते है. इसी का फ़ायदा उठाते हुए चोर गए और उन्होने कहा कि वो विभागीय आदेश के साथ पुल काटने आए हैं.”पहले भी कई बार गांव वाले ये आवेदन दे चुके थे कि पुल जर्जर हो चुका है और इसके चलते जानवर घायल होते है और कई बार उनकी मौत भी हो जाती है. इसलिए जेसीबी, पिक-अप और गैस कटर लेकर आए चोरों पर किसी को शक़ नहीं हुआ. स्थानीय लोगों के मुताबिक, चोर तीन दिन तक इस काम को अंजाम देते रहे. वहीं इस घटना की जानकारी शम्सी को कैसे हुई? ये पूछने पर अरशद कमाल शम्सी बताते है, “मैं किसी दूसरे पुल का निमार्ण कार्य देखने गया था. वहां लोगों से इस संबंध में चर्चा सुनी तो फिर मैंने जाकर पुल देखा. इसे चोर ले गए थे. इसके बाद मैने प्राथमिकी दर्ज कराई.”