राधा गोविंद में सुंदर कांड़ का पाठ, स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के अनन्य भक्त गोस्वामी तुलसी जी जयंती के शुभ अवसर पर तथा चंद्रयान की सफल पहुंच की कामना के लिए सुंदरकांड का पाठ मनोज गुप्ता अध्यक्ष मेरठ मंडप संगठन द्वारा राधा गोविंद मंडप पर कराया गया।
इस मौके पर स्वामी अन्तनतानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि अभी तो सिर्फ चंद्रयान का सफल प्रशिक्षण हुआ है जल्द ही भारत सूरज पर भी पहुंचेगी। जिस प्रकार प्रभु श्री हनुमान ने सूरज को अपने वश में किया था उसी प्रकार भारत जल्द ही सूर्य तक पहुंचने में सफल होगा तथा एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। स्वामी जी ने बैठे भक्त जनों से कहा कि हमें हमारे कर्मों के कारण मनुष्य का जीवन मिला है हम इसे व्यर्थ न जाने दे मनुष्य के रूप में धरती पर आकर मनुष्य के रूप में ही न मर जाए। हमें भक्त व संत के रूप में इस धरती से जाना होगा, ऐसा हमे प्रयास करना होगा। प्रत्येक घर में बच्चों को हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ अवश्य पढ़ने के लिए प्रेरित करें जिससे हमारे बच्चों में संस्कार आए संस्कार से ही हम अपने परिवार व देश का भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। चंद्रयान के सफल पहुंचने पर भक्तों में उल्लास की लहर जाग उठी और सभी ने तिरंगा झंडा लेकर भारत माता के नारे लगाए। इस मौके पर मनोज गुप्ता, विपुल सिंघल, रामकुमार गुप्ता, पंकज गोयल, राकेश शर्मा ,नवीन अग्रवाल, विकास मित्तल, श्री कृष्ण गुप्ता सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।