करेप्शन: बिन ट्रांसफार्मर कनेक्शन

करेप्शन: बिन ट्रांसफार्मर कनेक्शन
Share

करेप्शन: बिन ट्रांसफार्मर कनेक्शन, भ्रष्टाचार पावर कारपोरेशनप का फ्यूज उड़ाने पर अमादा है। भ्रष्टाचार का एक ताजा मामला बिना ट्रांसफॉर्मेर के दिया निजी बैंक को कनेक्शन देने का सामने आया है। EUDD1 मेरठ के घंटाघर के पूर्व JE सुनील और SDO योगेंद्र कुमार के फर्जीवाड़े उनका ट्रांसफर होने के बाद भी सामने आ रहे हैं, घंटाघर क्षेत्र में बिना ट्रांसफार्मर के कनेक्शन देने और एक ही कनेक्शन से 15 से 20 दुकानों में बिजली चोरी करने में दोनों ही अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है JE का तबादला जहां माधवपुरम बिजली घर पर किया गया वहीं एसडीओ योगेंद्र का तबादला सरधना में कर दिया गया है लेकिन तबादले के बाद भी इनके द्वारा पूर्व में किए हुए काले कारनामे एक-एक करके सामने आ रहे हैं अब वाली बाजार में बिना एस्टीमेट/ट्रांसफार्मर के एक परिसर मैं चल रहे प्राइवेट बैंक को भारी भरकम रकम लेकर 30 किलो वाट कमर्शियल कनेक्शन दे दिया गया है इससे पहले बैंक की जगह चल रहे ज्वेलरी शोरूम को भी इसी प्रकार से अवैध कनेक्शन दिया गया था इस प्रकार ओवर लोडेड ट्रांसफॉमेर से दिए गए अवैध कनेक्शन से विद्युत विभाग को लाखों रुपए की वित्तीय क्षति पहुंची है सामाजिक कार्यकर्ता नरेश शर्मा ने बताया कि 2 KW के कनेक्शन का लोड नया ट्रांसफॉमेर लगाकर बढ़ाया जाना चाहिए था जो नही किया गया और पास के ही ओवर लोडेड ट्रांसफॉमेर से कनेक्शन दे दिया गया, उन्होंने पूरे प्रकरण की शिकायत चेयरमैन आशीष गोयल से की है…

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *