ऋषभ चुनाव: कोर्ट में किया केस, मेरठ कैंट सदर वेस्ट एंड रोड मंदिर मार्ग स्थित ऋषभ एकाडेमी प्रबंध समिति के चुनाव कराए जाने के प्रकरण को लेकर मेरठ के डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी के खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना के केस के लिए याचिका दायर की गयी है। यह याचिका शरद जैन की ओर से दायर की गई है। दरअसल उनकी ओर से ओर से पूर्व में अनेक गंभीर आरोप लगाए गए थे, इसे मुद्दे की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ को एक माह के भीतर ऋषभ एकाडेमी प्रबंध समिति के चुनाव कराए जाने के आदेश दिए थे, चार माह बीतने के बाद भी जब चुनाव संपन्न नहीं कराए जा सके तो अब डिप्टी रजिस्ट्रार के खिलाफ हाईकोर्ट में अवगमानना की याचिका दायर की गयी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है कि ऋषभ चुनाव प्रकरण को लेकर दायर की गई इस अर्जी पर माननीय हाईकोर्ट का क्या रूख है। इस पर कब सुनवाई होगी। ऋषभ एकाडेमी के चुनाव वहां प्रबंध समिति के गठन का मामला काफी पुराना है। दरअसल पूर्व सचिव रंजीत जैन पर सीए डा. संजय जैन के गंभीर आरोपों पर की गई जांच के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लगभग चौदह माह से वह अभी भी जेल में है। ऋषभ एकाडेमी की तत्कालीन प्रधानाचार्या याचना भारद्वाज को गवन घोटालों में रंजीत जैन के सहयोग के आरोप भी जेल जाना पड़ा। हालांकि वह जमानत पर अब बाहर हैं। ऐसे तमाम घटनाक्रमों के बाद सदर जैन समाज में ऋषभ एकाडेमी के चुनाव कराए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी। इसी मामले को लेकर शरद जैन हाईकोर्ट गए थे, जिनकी याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ को एक माह के भीतर चुनाव कराए जाने के आदेश दिए थे। यह बात अलग है कि चार माह होने को आए अभी तक ऋषभ एकाडेमी मेरठ की नयी प्रबंध समिति का गठन नहीं किया जा सका है। यह बात अलग है कि डिप्टी रजिस्ट्रार ने एसडीएम को चुनाव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।