ऋषभ के चुनाव कराए जाने के आदेश

ऋषभ: साजिश नाकाम-होंगे चुनाव
Share

ऋषभ के चुनाव कराए जाने के आदेश, प्रशासन ऋषभ एकाडेमी के चुनाव कराए जाने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में सब रजिस्ट्रार सोसाइटी ने एसडीएम को बाकायद पत्र भेजकर मेरठ कैंट वेस्ट एंड रोड मंदिर मार्ग स्थित ऋषभ एकाडेमी के चुनाव कराने का आग्रह किया है। माना जा रहा है कि जिला प्रशासन की मंशा के अनुरूप एसडीएम शीघ्र ही सदर जैन समाज के इस शिक्षण संस्थान के चुनाव कराकर विधिवत स्कूल की नई प्रबंध समित गठन का रास्ता साफ करेंगे। डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी ने ऋषभ के 104 सदस्यों वाली मतदाता सूची पर भी सरकारी मोहर लगा दी है। हालांकि माना जा रहा है कि मतदान में करीब पचास ही सदस्य भाग लेंगे। दरअसल अनेक सदस्यों का निधन हो चुका है। ऋषभ के चुनाव कराए जाने के प्रशासन के फैसले का सदर जैन समाज ने स्वागत किया है। समाज के लोगों का कहना है कि कम से कम अब ऋभष के दामन से रंजीत जैन व याचना भारद्वाज के कार्यकाल में जो बदनामी के दाग लगे थे,अब  उन्हें साफ किया जा सकेगा। वहीं दूसरी ओर जानकारों की मानें तो ऋषभ के चुनाव में विध्न बाधा डालने में कुछ लोगों ने साजिश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सुनने में आया है कि साम-दाम-दंड़-भेद सभी हथकंड़े अपनाए गए। लेकिन पुरानी कहावत है कि सत्यमेव जयते और ऐसा ही सदर जैन समाज प्रयासों के साथ हुआ। सदर जैन समाज के ऋषभ के चुनाव कराए जाने के प्रयास रंग लाए। प्रशासन ने सत्य का साथ दिया और चुनाव कराए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। सदर जैन समाज के बुजुर्गों ने इसके लिए प्रशासन का आभार भी जताया है और उम्मीद जाहिर की है कि जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए एसडीएम बगैर किसी देरी के ऋभष के चुनाव की तारीख का एलान कर देंगे। ऋषभ के चुनाव कराए जाने के लिए सदर का पूरा जैन समाज प्रशासन के साथ है। उनका कहना है कि डिप्टी रजिस्ट्रार की ओर से चुनाव कराने को अधिकृत किए गए एसडीएम से पूरा सहयोग भी किया जाएगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *