आरके पीजी से पकड़ा नकलची, शामली। मंगलवार को सीसीएसयू की नई एजुकेशन पोलिसी के तहत प्रथम सैमेस्टर की परीक्षाऐं प्रारंभ हो गई है। पहले दिन बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा फिजिक्स का पेपर दिया गया। जिले में परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराये जाने के लिए यूनिवर्सिटी के विशेष उडाका दल ने शहर के आरके पीजी कालेज में छापेमारी की, जहां एक नकलची भी पकडा गया।शोभित वालिया की रिपोट: सीसीएसयू की नई एजुकेशन पोलिसी के तहत प्रथम सैमेस्टर की परीक्षाऐं प्रारंभ हो गई। पहले दिन सवेरे 7 बजे से 10 बजे तक प्रथम पाली में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को फिजिक्स का पेपर था। सवेरे साढे 6 बजे से छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क व सैनेटाईजेशन की व्यवस्था भी की गई थी। । उडाका दल ने शहर के सैंट आरसी हायर एजुकेशन बनत, आरके पीजी कालेज शामली, उपाध्याय नयन सागर डिग्री कालेज झिंझाना, विजय सिंह पथिक डिग्री कालेज कैराना, राजकीय महिला डिग्री कालेज कांधला में छापेमारी की। इस दौरान उडाका दल में डा. भूपेन्द्र कुमार की टीम ने शहर के आरके पीजी कालेज में एक नकलची को दबोच लिया। जिस पर टीम द्वारा यूएफएम की कार्यवाही की गई।
स्वास्थ्य मेलों का होगा आयोजन
शामली। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले के प्रत्येक ब्लाक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ब्लाक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने अधिकारियों की बैठक आयोजित कर उचित दिशा निर्देश दिये है। मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम जसजीत कौर ने सीएमओ से ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने सीएमओ को आदेशित किया कि मेले में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाये। स्वास्थ विभाग की ओर से जैसे- मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, आरटीआईध्एसटीआई, कांउसलिग सेवा , योगा एवं ध्यान, एनसीडी स्क्रीनिंग, केंसर से बचाव हेतु जागरूकता, कम्यूनिकेबल डिजीज, साफ-सफाई के तरीके पर कांउसलिंग, कुष्ठ, टीबी, एवं मलेरिया तथा स्कीन डिजीज की सेवा, नेत्र रोग सम्बन्धी सेवाएं, सामान्य बीमारी हेतु सेवाएं, टेली कंसलटेन्सी, एवं प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा, जागरूकता हेतु प्रदशिनी, ईएनटी, ओरल हेल्थ तथा निशुल्क दवा वितरण की सेवाएं उक्त मेले में प्रदान की जायेंगी।