सड़क सुरक्षा-जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, जिंदगी दोबारा नहीं मिलती है इसलिए जो जिंदगी मिली है उसकी कदर करो। सड़क से गुजरते वक्त कभी भी जल्दबाजी ठीक नहीं। जल्दबाजी जानलेवा भी साबित हो सकती है। आपके लिए ही नहीं औरों के लिए भी। कुछ ऐसा ही संदेश एलएलआरएम के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता ने सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली गयी रैली से पूर्व दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह जिंदगी न मिलेगी दोबारा। दरअसल महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवम प्रशिक्षण लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 18 से 24 अप्रैल 2022 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने के क्रम में गुरूवार को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली निकाली गयी। मेडिकल कॉलेज के मीडिया सहप्रभारी डॉ विदित दीक्षित ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के फार्मेसी विभाग से प्रारम्भ हो कर आपातकालीन विभाग, पी एम एस एस वाई बिल्डिंग, फ्लू ओ पी डी होते हुए पूरे अस्पताल व मेडिकल कैम्पस में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली निकाली गयी। फार्मेसी कालेज के विभागाध्यक्ष डॉ एम के केसरी की देख रेख में फार्मेसी के छात्र छात्राओं द्वारा रैली में सड़क सुरक्षा हेतु जनजागरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सड़क सुरक्षा सप्ताह की प्रभारी डॉ ललिता चौधरी ने की तथा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ केसरी ने छात्र छात्राओं को सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने तथा सावधानी से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ ललिता चौधरी, डॉ विभु साहनी, डॉ एस के पालीवाल, डॉ प्रदीप यादव, डॉ अमरेंद्र चौधरी, डॉ नीरज मसंद, डॉ रितु गुप्ता, डॉ राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।