सदर में अक्षत वितरण, परम श्रीधाम अयोध्या जी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर की दिव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 15 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक बड़ी धूमधाम के साथ होने जा रहा है । जिसके संदर्भ में घर _ घर अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत, राम ज्योति जागृत करने हेतु पत्रक एवं मंदिर जी का मानचित्र बाटे जा रहे हैं जिसके अंतर्गत मेरठ में आज लगातार पांचवे दिन केशव नगर में पूजित अक्षत का वितरण करते हुए सभी सनातनियो से 22 जनवरी को अपने घर के मुख्य द्वार पर कम से कम पांच दीपक जलाने का निवेदन किया लोगो ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ सभी स्वमसेवको का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया स्वमसेवक भजन कीर्तन करते हुए केशव नगर चंद्रगुप्त शाखा के महासंपर्क अभियान में अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण किया जिसमे चंद्रगुप्त शाखा के सभी स्वयंसेवक अंकित गुप्ता मनु, दीपक अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, नवल किशोर , नितिन अग्रवाल , कमल रस्तोगी , विशाल कंसल , मनोज गुप्ता , राधेश्याम कश्यप आदि स्वयंसेवकों ने भाग लिया ।