ऋषभ के विद्यार्थियों का सुरक्षा का संदेश

ऋषभ के विद्यार्थियों का सुरक्षा का संदेश
Share

ऋषभ के विद्यार्थियों का सुरक्षा का संदेश, यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत मेरठ वैस्ट एंड रोड स्थित ऋषभ ऐकेडमी स्कूल के छात्र छात्राओं ने सडक़ सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक अभिनव प्रयोग किया। आमतौर पर हमनें स्कूलों में जागरूकता अभियान देखें हैं परंतु ऋषभ ऐकेडमी के छात्रोँ व छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सदर घंटाघर स्थित शिव चौक पर स्कूल के अध्यापकों व चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के सहयोग व उपस्थिति में वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जैसे दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी न लेकर चलना, हेलमेट पहनना, यातायात नियमों का पालन करना, अपने वाहन के सभी आवश्यक कागज पूरे रखना आदि की इस नाटक के माध्यम से जानकारी दी। ऋषभ एकाडेमी के बच्चे के इस प्रयास की राह से जो भी वाहन चालक गुजर रहे थे उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना की। लोगों का कहना था कि जब स्कूल के ये छोटे-छोटे बच्चे जानलेवा गरमी की परवाह किए बगैर यातायात के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहे हैं। यायातात के नियमों को मानने की सलाह दे रहे हैं तो हम सभी जो भी सड़कों पर अपने वाहन लेकर निकलते हैं, उन्हें जरूर ही अनिवार्य रूप से यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। ऋषभ एकाडेमी के इन बच्चों के प्रयास की सभी ने सराहना की। साथ ही यह भी कि लोगों ने भविष्य में यातायत के नियमों का पालन करने का भी इन बच्चों से वादा किया। इन बच्चों ने संदेश दिया कि जब भी आप सड़क पर चलें याद रखें कि घर परिवार पर कोई आपका इंतजार कर रहा है। जो राह पर चल रहे हैं उनकी भी सुरक्षा का ध्यान रखें। उनका भी घर परिवार पर कोई इंतजार कर रहा है। उपस्थित लोगों ने ऋषभ ऐकेडमी के बच्चों की इस जनजागरण अभियान के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की। बच्चों को इस कार्यक्रम की प्रेरणा देने और सहयोग करने में स्कूल की शिक्षिकाओं वंदना जैन, गौरव चौधरी, श्वेता, सचिन, उर्वशी आदि का विशेष योगदान रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *