सदर में निकली भव्य शोभायात्रा

सदर में निकली भव्य शोभायात्रा
Share

सदर में निकली भव्य शोभायात्रा,  जैन धर्म प्रवर्तक, वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य पर आज सदर दुर्गाबाड़ी स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से रथयात्रा आरंभ हुई। कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा नेता दिनेश गोंयल ने शोभयात्रा का भव्य स्वागत किया। पुष्प वर्षा की।

भगवान को रथ मे विराजमान कर जतिन जैन भगवान के खवासी बने वहीँ रथ के सारथी बनने का सौभाग्य राजीव जैन सर्राफ परिवार ने प्राप्त किया और रथयात्रा मे कुबेर बने संजीव जैन परिवार।भीषण गर्मी में भी भक्तों का उल्लास देखते ही बनता था। गाजे बाजे और शहनाई की धुनों पर भक्तों के नृत्यों ने रथयात्रा की शोभा बढा दी। पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन बंद थे तो मानो लग रहा था कि भक्तों ने इन वर्षों की कमी आज पूरी कर ली थी। रथयात्रा सदर बाजार घंटा घर आबूलेन गंज बाजार दाल मंडी ढोलकी मौहल्ला पुलिस स्ट्रीट सदर सर्राफा होते हुए वापस मंदिर जी मे पंहुची जहाँ रथयात्रा मे शामिल श्रद्धालुओं के लिए पवन कुमार जैन सर्राफ परिवार की ओर से स्वरूचि भोज की व्यवस्था की गई थी। रथयात्रा मे समाज की युवा शक्ति ने इस बार के सभी धार्मिक आयोजनों की बागडोर संभाली हुई थी और सभी आयोजन इतने उत्तम तरीकों से निष्पादित करने में अक्षत, सचिन, संजय, निकुंज, राजीव, नीरज आदि का विशेष सहयोग रहा। रथ यात्रा जब सदर सर्राफा बाजार से गुजर रही थी तो कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने शानदार स्वागत किया। रथ यात्रा पर गुलाव के फूलों की बारिश कराई गई। सड़क पर गुलाब के फूलों की दूर तक चादर बिछ गयी। चारों ओर का वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके अलावा दिनेश गोयल ने चांदी के थाल में पूजा सामग्री रखकर स्वागत भी किया। इस मौके पर भारी संख्या में दिनेश गोयल के तमाम समर्थक व भाजपा के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में वहां मौजूद थे। सभी ने रथ यात्रा का स्वागत व पुष्पवर्षा की।

@BacK Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *