सदर वामन मंदिर में महा आरती

सदर वामन मंदिर में महा आरती
Share

सदर वामन मंदिर में महा आरती, श्री वामन भगवान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर अखंड श्री रामायण जी का पाठ विधि विधान से प्रारंभ किया गया था । मंगलवार को श्री रामायण जी का अखंड पाठ पूर्ण होने के उपरांत श्री वामन भगवान जन्मोत्सव पर विशेष महाआरती 121 ज्योत बत्ती से की गई। 21 हजार लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया । मंगलवार को प्रात: काल से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ रही। आज केदिन श्री वामन भगवान अपने भक्तों को पूर्ण श्रृंगार ( छत्र कमंडल ) के साथ दर्शन देते हैं। मंदिर समिति के पदाधिकारी व भाजपा नेता अंकित गोयल मन्नू ने बताया कि ऐसी मान्यता है आज के दिन दर्शन करने मात्र से श्री विष्णु भगवान की विभिन्न प्रकार की पूजा का फल प्राप्त होता है श्री वामन भगवान का उत्तर भारत में एकमात्र सिद्धपीठ मंदिर है । श्री वामन भगवान अपने भक्तों को यहां दर्शन देते हैं । मेरठ का  यह मंदिर लगभग 250 वर्ष पुराना मंदिर है। आरती के पश्चात मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को फल , गेहूं का कसार आदि वस्तु का प्रसाद वितरित किया गया । मन्दिर समिति के द्वारा शाम को मंदिर प्रांगण में भव्य एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली से पधारे भजन गायको ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन गायक के द्वारा गाया गया भजन तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली सुनकर सभी भक्ति भाव विभोर हो गए। भजन के साथ बालक के रूप में श्री वामन भगवान की झांकी के दर्शन उपस्थित सभी श्रद्धालु को हुए भक्ति की धारा में सभी भक्त भजनों की अमृत वर्षा से झूमने _ नाचे पर मजबूर हो गए। भजन संध्या में मुख्य अतिथि जयप्रकश अग्रवाल ( बिल्डर ), दीप प्रज्ज्वलित सुनील अग्रवाल , पूजन कर्ता निशांत बंसल, मोहित बंसल, विशिष्ठ अतिथि अनिल जैन ( पूर्व सभासद ), प्रसाद वितरण सुधीर रस्तोगी रहे। आयोजन में मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल महामंत्री समीर खुराना कोषाध्यक्ष जुगल किशोर गर्ग उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल मंत्री गौरव गुप्ता भंडारी कमल किशोर गुप्ता अनिल मित्तल कार्यकारणी सदस्य अंकित गुप्ता मनु , राजीव रस्तोगी , विनोद अग्रवाल बंटी , कमल किशोर गुप्ता , मुकेश कंसल , हेमंत बिंदल , कमल नयन बिंदल , राजीव शर्मा , अमित गोयल आदि का विशेष योगदान रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *