पुलिस पर भारी पड़ रहे चोर

पुलिस पर भारी पड़ रहे चोर
Share

पुलिस पर भारी पड़ रहे चोर, आए दिन चोरी खासतौर से ज्वैलर्स के यहां और व्यापारी नेताओं का हंगामा इसके बाद भी चोर पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। इन घटनाओं के चलते व्यापारी नेताओं और पुलिस दोनों की फजीहत हो रही है। तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं।  मेरठ के गढ़ रोड स्थित नंदन सिनेमा के सामने अंबिका ज्वेलर्स की दुकान में बदमाशों ने कुंभलगढ़ लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी कर ली। बदमाशों ने गैस कटर से तिजोरी को भी काटने की कोशिश की, इसमें कामयाब नहीं हो सके। मंगलवार सुबह जब ज्वेलर्स दुकान पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। ज्वेलर्स के आसपास के दुकानदारों के साथ नौचंदी पुलिस को सूचना दी। इसके पहुंचने पर व्यापारियों ने रात्रि गश्त नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और धरने पर बैठ गए। संयुक्त व्यापार संघ के  अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री सरदार दलजीत सिंह, संगठन मंत्री राजीव गुप्ता काले, वरिष्ठ मंत्री ललित गुप्ता अमूल, अंकुर गोयल ,धनंजय कालिया ,अंकित गुप्ता मन्नू ,प्रदीप कौशिक, रजनीश कौशल, पवन गर्ग ,अशोक रस्तोगी, बाबूलाल गुप्ता, मनमोहन प्रजापति ने जमकर हंगामा किया।  मीडिया प्रभारी सुधांशु जी महाराज आदि पदाधिकारी मौजूद रहे काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने किसी तरह व्यापारियों को शांत किया और चोरी का जल्द से जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। गढ़ रोड पर बदमाश बेखौफ होकर चोरी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम है। 2 मार्च को भी बदमाशों ने गढ़ रोड पर ही गांधी आश्रम के पास एक ज्वेलर्स की दुकान में सुरंग बनाकर चोरी करने का प्रयास किया था। व्यापार संघ ने सुरंग बनाने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर खूब हंगामा किया था और पुलिस को 48 घंटे में खुलासा करने की मांग की थी। लेकिन वारदात को 26 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस सुरंग बनाने वालों को पता नहीं लगा सकी है। अब ज्वेलर्स के यहां कुंबल कर चोरी की दूसरी वारदात होने पर दुकानदारों का आक्रोश फूट पड़ा। दुकानदारों ने पुलिस पर रात्रि गश्त नहीं करने का आरोप लगाते हुए अन्य कई गंभीर आरोप लगाए। चेतावनी दी कि यदि दोनों चोरियों का खुलासा नहीं हुआ तो सभी व्यापारी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि चोर कितना माल चोरी कर ले गए हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। व्यापार संघ का नवीन गुप्ता खेमा ने भी घटना का विरोध किया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *