सफाई कर्मी की संदिग्ध मौत से कोहराम

सफाई कर्मी की संदिग्ध मौत से कोहराम
Share

सफाई कर्मी की संदिग्ध मौत से कोहराम, नुनियारी निवासी एक सफाई कर्मचारी अरविंद की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर दूसरे सफाई कर्मचारियों में आक्रोश है। वो मौत की वजह जानना चाहते है। मामला जनपद सहारनपुर के पंचायत राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से जुड़ा है। उसका शव बेहट कोतवाली क्षेत्र में कांसेपुर गांव के पास संपर्क मार्ग पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। गांव नुनियारी निवासी अरविंद उर्फ लिल्लू (36) पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मचारी था और उसकी तैनाती साढ़ौली कदीम ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत टोडरपुर में थी। गुरुवार की सुबह अरविंद घर से टोडरपुर जाने के लिए निकला था। उसने घर में सफाई कार्य करने के बाद सहारनपुर जाने की बात भी कही थी। शाम को वह घर नहीं पहुंचा। वहीं शुक्रवार की सुबह उसकी लाश कांसेपुर-टोडरपुर संपर्क मार्ग पर चरण सिंह के खेत के पास पड़ी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचायत नामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सीओ मुनीश चंद्र ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। गांव वालों से पता चला है कि मृतक शराब अधिक पीता था। प्रथम दृष्टया यहीं माना जा रहा है कि उसकी मौत अधिक शराब पीने से हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *