समस्या जस की तस-बैठकें रस्म अदायगी, उद्योग बंधु की बैठकें केवल रस्म अदायगी भर बनकर रह गयी हैं क्योंकि आमतौर पर जो समस्याएं व्यापारियों द्वारा उठायी जाती हैं, उनका समाधान नहीं होता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पराशर सालों से जीआईसी के अतिक्रमण का मुददा उठाते हैं, लेकिन वादा भी किया जाता है, लेकिन फिलहाल समस्या का समाधान होता नजर रहीं आ रहा है। शुक्रवार को डीएम मेरठ दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक में सीडीओ शशांक चौधरी, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह मौजूद रहे। ये अधिकारी समस्याओं को सुनने को पहुंचे थे। विष्णु दत्त पराशर ने जीआईसी की दीवार पर सड़क की ओर अवैध अतिक्रमण को हटाकर गाड़ियों के लिए पार्किंग का निर्माण, शिव चौक शक्ति टैंक चौराहा पर पेशाब घर बनाने , वाल मार्ट एवं मेट्रो कंपनी द्वारा भारत सरकार की एफडीआई पॉलिसी का उल्लंघन कर माल उपभोक्ता को विक्रय के संबंध में एफडीआई नीति के उल्लंघन पर कंपनी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई , तथा सकौती रेलवे फाटक के बंद होने से सकौती के व्यापारियों व आम जनता को बाजार आने जाने के लिए रास्ता दिए जाने के संबंध में समस्याओं का समाधान करने हेतु कहा। ने जवाहर क्वार्टर गली नंबर 2 टायर वाली गली पैंट एरिया से अतिक्रमण हटाने के संबंध में स्थाई समाधान , फर्म तनेजा फुटवियर सुनील तनेजा द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण कर सार्वजनिक रास्ते पर पुनः अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की। विपुल सिंहल ने गढ़ रोड मेरठ डिग्गी चौक से आबू नाले तक सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण कराए जाने, नेहरू रोड संजीवनी पुस्तकालय के सामने बनी नगर निगम पार्किंग में अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए सार्वजनिक सुलभ शौचालय बनाए जाने व वृक्षारोपण को कहा। अकरम गाजी ने हापुड़ रोड स्थित इमलियान नाले की पुलिया से पूर्व तक भगत सिंह मार्केट से होते हुए मक्का चीना नाला वार्ड 66 की सफाई की ओर ध्यान दिलाया। गोपाल अग्रवाल ने खैरनगर में की समस्याएं उठायीं। बैठक में विष्णु दत्त पराशर, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, विनेश जैन, रजनीश कौशल, गोपाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।