सांसद जी! जाम मुक्त हो शहर, शहर को जाम मुक्त कराने के लिए संयुक्त व्यापार समिति ने रविवार को सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। सदस्यों ने महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि मेरठ महानगर है परन्तु महानगर के अन्दर अधिकांश सड़कों की चौड़ाई कम है और चौराहे अति व्यस्त रहते हैं | यहां पर प्रत्येक मार्ग पर विभिन्न प्रकार के वाहन सड़कों पर चलित होते हैं। पंजीकृत वाहनों के साथ-साथ अपंजीकृत ई रिक्शा, पुराने दोपहिया वहां के इंजन से तैयार किए गए जुगाड़ तथा ट्रैक्टर ट्रॉली बड़ी संख्या में सड़कों पर चलती है। अनुमानित अपंजीकृत वाहनों की संख्या सड़को पर 60% से ज्यादा है जिनसे शहर दिन भर जाम से ग्रसित रहता है | यातायात विभाग द्वारा मेरठ के लगभग 8 चौराहों पर लाल बत्ती के साथ-साथ कैमरे लगाकर वाहनों का ई चालान करने का कार्य पिछले कुछ माह पहले शुरू किया गया। मेरठ की जनता ने इस व्यवस्था का स्वागत किया तथा पालन भी किया। पंजीकृत वाहन इन लाल बत्ती पर अपना पालन करते हैं तथा अति व्यस्त एवं भीड़ के कारण कभी-कभी पालन ना करने की स्थिति में उनका चालान कर दिया जाता है। मेरठ की प्रत्येक लाल बत्ती पर पूर्व से ज़्यादा जाम की स्थिति बन गयी है, क्योंकि 60% अपंजीकृत वाहन जैसे ई-रिक्शा, पुराने दो पहिया वाहन के इंजन से चलित जुगाड़, ट्रैक्टर ट्रॉली, 15 साल से पुराने वाहन इत्यादि नियमों का पालन करने के लिए बाध्य नहीं हैं | बच्चा पार्क चौराहा, मेरठ कमिश्नरी आवास चौराहा, गढ़ रोड स्थित नौचंदी चौराहा इत्यादि पर लाल बत्ती होने पर लंबा जाम लगता है। इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी, मंत्री विकास गोयल, मदन लाल अग्रवाल, अरविंद चौधरी, नमन अग्रवाल, संजीव, मुकेश मित्तल आदि उपस्थित रहे।