अमृत महोत्सव का सांस्कृतिक आयोजन

अमृत महोत्सव का सांस्कृतिक आयोजन
Share

अमृत महोत्सव का सांस्कृतिक आयोजन, मेरठ में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के क्रम में आज गुरूवार 11 अगस्त को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के बृहस्पति भवन में शानदार रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन किए। इनमें बच्चों ने बहुत ही शानदार व सशक्त प्रस्तुति दी।  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज बृहस्पति भवन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमोa का आयोजन किया गया जिसमे बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में रजपुरा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर और नागलमल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। खंड शिक्षा अधिकारी कमलराज सिंह , जिला समन्वयक रश्मि अहलावत, DPRO, ARP राजरानी शर्मा और सीमा पंवार द्वारा बच्चों को उपहार प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया। इस कार्यक्रम में पूनम त्यागी, अमित चौहान , मंजू लता एवम अन्य अध्यापकों का सहयोग रहा। सभी अधिकारियों व दर्शकों व इसमें शामिल बच्चों के अभिभावकों ने भी कार्यक्रम को खूब सराहा। उन्होंने इसको वाकई शानदार बताया। वहीं दूसरी ओर इसमें शामिल बच्चे भी देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर बहुत खुश नजर आए। बच्चों ने कहा कि यहां आकर सांस्कृतिक व देश भक्ति के कार्यक्रम का हिस्सा बनना उनके लिए सुखद अनुभव रहा। वह यदि मौका मिलेगा तो फिर इसी प्रकार के कार्यक्रम का हिस्सा बनना पसंद करेंगे।वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम की बात की जाए तो इसको बेहत कम समय में तैयार किया गया है। इसमें सभी का पूरा योगदान रहा है। कार्यक्रम सफल होने से सभी खुश हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *