सांसद की ओर से वितरण

सांसद की ओर से वितरण
Share

सांसद की ओर से वितरण, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ के मेडिसिन विभाग के सेमिनार हॉल में सांसद  राजेंद्र अग्रवाल की ओर से  टीवी के मरीजों को पुष्टाहार का वितरण किया गया । संसद का सत्र चालू होने के कारण उपरोक्त दुष्ट आहार का वितरण सांसद  के प्रतिनिधि हर्ष गोयल, मंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर एवं सुमित मिश्रा द्वारा किया गया । विदित है कि राष्ट्रपति  द्वारा 9 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया था जिसमें  राष्ट्रपति द्वारा यह अपेक्षा की गई थी कि इस अभियान में सभी भारतीयों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए । टी बी एक संक्रामक रोग है और इसके रोगी विश्व के कुल रोगियों का 25% रोगी भारत में है जबकि भारत की कुल जनसंख्या विश्व की जनसंख्या की 20% है। टी बी के रोगी ज्यादातर कमजोर वर्ग से आते हैं उक्त के क्रम में ही माननीय सांसद जी के द्वारा पुष्टाहार का वितरण किया गया है टीवी के मरीजों की दवाई सरकार की तरफ से मुफ्त मिलती है तथा हर महीने ₹500 की राशि पोषण योजना के अंतर्गत बैंक खाते में आते हैं । प्रधानमंत्री  ने यह निश्चय किया कि हम टीवी के रोग का उन्मूलन 2025 तक करेंगे  उक्त के अनुरूप ही सांसद  के द्वारा सहयोग किया गया तथा पुष्टाहार वितरण किया गया साथ ही यह अपेक्षा की गई कि समाज के समस्त वर्ग इस में अपना सहयोग प्रदान करें उपरोक्त प्रोग्राम के दौरान टीवी एंड चेस्ट ओपीडी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर संतोष मित्तल इंडिया टीवी एसएम श्री जेपी डॉ नरेश एसटीएस अमित और अमृत रहीम टीबीएचवी गुरदेव सिंह अशोक कुमार उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *