सांसद ने किया कैंप का उद्घाटन

सांसद ने किया कैंप का उद्घाटन
Share

सांसद ने किया कैंप का उद्घाटन, भारतीय वैश्य संगम  द्वारा चार दिवसीय निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ सुबह 9 बजे बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर डी ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ में  राजेन्द्र अग्रवाल सांसद, मेरठ हापुड़ लोक सभा, मेरठ द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय वैश्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अम्बुज गुप्ता व संचालन राष्ट्रीय महामंत्री ई० विपुल सिंघल ने किया। स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा वंदना, वंदे मातरम व स्वागत गान की प्रस्तुति की गयी । प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा स्वागत संबोधन किया गया। इस शिविर के संयोजक डा० पुनीत कंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भारतीय वैश्य संगम रहे।  शिविर में दन्त चिकित्सक डा० पुनीत कंसल, डा० राक्षी कंसल, डा० रूचि अग्रवाल, डा० विवेक मित्तल, डा० विवेक रस्तोगी, डा० पियूष जैन, डा० आर० एस० सिद्धार्थ, डा प्रियंका, डा० अंकुर गनेजा, डा० सुरुचि गनेजा, डा० हिमांशु मिश्रा, डा० अभय अग्रवाल एवं डा० अमित वर्मा ने करीब 1000 छात्र छात्राओं के दांतों की जांच की तथा उन्हें उपयुक्त सलाह व उपचार दिया | अधिकांश बच्चों में इम्यूनिटी स्ट्रांग होने के कारण सभी के दांत अच्छी कंडीशन में पाए गए। रात को ब्रश कर सोने की आदत किसी भी स्कूल के छात्र में नहीं मिली। सभी छात्रों से कहा गया कि वह रात्रि का मंजन अवश्य करें ताकि भविष्य में उनके दांत मजबूत रह सकें और उन्हें दंत रोग विशेषज्ञ के पास जाने की आवश्यकता ना हो । उपरोक्त शिविर के चिकित्सक इसी प्रकार चार दिन तक अपना श्रमदान स्कूल के छात्र छात्राओं, अध्यापकों एवं कर्मचारियों को प्रदान करेंगे। इस शिविर के शुभारम्भ के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बुज गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री विपुल सिंघल, डा० विशाल जैन, नवीन चन्द, अशोक अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, अनिल सिंघल, प्रमुख राजवंशी इत्यादि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *