सांसद पहुंचे मेडा आर्ट गैलरी, राजेंद्र अग्रवाल सांसद मेरठ ने आज मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) द्वारा स्थापित की गई ‘चौपला’ सामुदायिक आर्ट गैलरी में जाकर पेंटिग और मॉडल का अवलोकन किया। इस अवसर पर पद्मश्री श्री शीशराम जी, मेडा के उपाध्यक्ष श्री अभिषेक पांडे, हर्ष गोयल, स्थानीय मंडल अध्यक्ष भाजपा बलराज गुप्ता सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने चौपला की अवधारणा को लेकर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को विस्तार से जानकारी दी। सांसद ने भी अभिषेक पांडे के इस कान्सेप्ट की मुक्त कंठ से सराहना की। इन दिनों मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे की उनके शानदार कामों को लेकर मेरठ से लेकर लखनऊ तक के गलियारों में खासी चर्चा हो रही है। खासतौर से जिस प्रकार से उन्होंने भूमाफियाओं के खिलाफ इन दिनाें अभियान छेड़ा हुआ है उसकी केवल चर्चा भर नहीं हो रही है बल्कि अब लोग यह भी कहने लगे हैं कि अभिषेक पांडे के आने के बाद मेरठ विकास प्राधिकरण एक बार फिर पुराने रंग और हुंकार में रंगा हुआ नजर आता है। चार्ज लेने के बाद ही मेडा उपाध्यक्ष पर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर खासा प्रेशर था। लोगों का उम्मीद थी कि वह जरूर कुछ बड़ा करेंगे और पिछले करीब पांच दिनों से चलाए जा रहे अभियान से उन्होंने साबित कर दिया कि वर्क विद डिफरेंस मसलन कुछ अलग हटकर काम करना। यही उनकी अब तक की तमाम पोस्टिंग में काम को लेकर पहचान भी रही है।