सात फेरे पर तिरंगा फहराया

सात फेरे पर तिरंगा फहराया
Share

सात फेरे पर तिरंगा फहराया, आज़ादी के 75वे महोत्सव के अवसर पर भारतीय वैश्य संगम द्वारा संस्था के मेरठ कार्यालय सात फेरे रेस्टोरेंट एन्ड पार्टी प्लेस, 50, गढ़ रोड मेरठ पर ध्वजा रोहण किया गया। ध्वजा रोहण मेरठ के वरिष्ठ सर्जन व संस्था के संरक्षक डा० बी० पी० सिंघल द्वारा किया गया।  उन्होंने स्वंतत्रता दिवस के मौके पर सभो भारतवासियों को बधाई दी तथा क्रांतिकारियों द्वारा दिये बलिदानों के महत्व का उल्लेख किया। उन्होंने बतलाया कि मेरठ में सन 1857 की क्रांति में स्वतंत्रता सेनानियों ने सेंट जॉन चर्च मेरठ की ओर चढाई की थी परन्तु वहाँ पर भी ब्रिटिश सेना ने अपने बचाव के लिए चर्च में रखी मेज तक में बन्दूक और रिवाल्वर रखने की जगह बनाई हुयी थी जो आज भी वहाँ मौजूद हैं और देखी जा सकती हैं।  इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बुज गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री विपुल सिंघल, इ० सी० पी० गुप्ता, अमित गर्ग, डा० पुनीत कंसल, डा० विशाल जैन, बी० एन० पी० गोयाल, नवीन कुमार अग्रवाल, मुकुल सिंघल, हिमांशु गोयल, सुमन अग्रवाल, अंशुल सिंघल, दीपक रस्तोगी आदि अनेको सदस्य उपथित रहे।  ध्वजा रोहण एवं राष्ट्र गान उपरांत कार्यक्रम के समापन पर जलपान एवं मिष्ठान के साथ सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस की एक दुसरे को बधाई दी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *