सत्तर खिलाड़ी पहुंचे टूर्नामेंट में, ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था द्वारा शांति निकेतन विद्यापीठ में एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट हिस्सा लेने के लिए सत्तर खिलाड़ी पहुंचे थे। इनमें अंडर-19 महिला श्रेणी में प्रथम स्थान आयुषी चौहान एवं द्वितीय स्थान शिफा का रहा । अंडर 16 महिला श्रेणी में प्रथम स्थान स्वाति एवं द्वितीय स्थान माही चौधरी का रहा। अंडर 19 पुरुष में प्रथम स्थान कुणाल राठी एवं द्वितीय स्थान योगेश कुमार का रहा । अंडर 16 पुरुष में प्रथम स्थान आयुष गिरी एवम द्वितीय स्थान अरंजय चौधरी का रहा । टूर्नामेंट अंडर-16 , अंडर 19 एवं सीनियर कैटेगरी में खेला गया । मेरठ मंडल के लगभग 70 बच्चों ने विभिन्न शहर बिजनोर , बागपत , बड़ौत ,मोदीनगर , आदि से इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया । टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी एवं भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय महिला बॉडीबिल्डर डॉ रीटा जैरथ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया । विशिष्ट अतिथि कंकरखेड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष नीरज मित्तल , जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल , अरुण मसूरी , डॉ अभिषेक एवम पूर्व पार्षद मनोज चौधरी उपस्थित रहे । ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था के खेल सचिव संतोष पंडित ने बताया कि टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल तक 30 -30 पॉइंट के सेट खेले गए उसके बाद 21 -21 पॉइंट के तीन सेट खेले गए। संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने जानकारी दी कि हर कैटेगरी के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया । संस्था के संरक्षक डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर ने बच्चों को अपनी कविताओं के माध्यम से खेलों के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया । कॉस्को की ओर से फैदर की शटल कॉक खेलने के लिए प्रदान की गई । कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह , सचिव रविंद्र पधान, संतोष पंडित , अक्षय सिंह , अभिषेक शर्मा , देवराज सोम , विपुल सिंघल , नवीन अग्रवाल , बबीता सोम , डॉक्टर पूनम गोयल , डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर , लक्ष्मी शर्मा , बिल्लू सिंह , विक्रांत चहल , ज़िला पंचाय अध्यक्ष के निजी सहायक अभिमन्यु चौधरी एवम उदित चौधरी आदि उपस्थित रहे।