सेवा-भक्ति के दान का संदेश, युवा परिवार सेवा समिति मेरठ द्वारा रविवार, 15 जनवरी को एक बहुत सुन्दर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मकर संक्रांति पर्व को समर्पित रहा। मकर संक्रांति पर्व दान की महिमा का बखान करता है, इसिलिए इस कार्यक्रम में सेवा व भक्ति जैसे महादान का संदेश भक्त शिरोमणि श्री हनुमान जी के जीवन द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आर. के. सिंह जी (अवकाश प्राप्त सदस्य वाणिज्यकर न्यायाधिकरण, उ. प्र.), महेंद्र सिंह तोमर (जिला महामहिम हि. ग. युवा वाहिनी, मेरठ शाखा) एवं राकेश कुमार गुप्ता ( अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य, मदन मोहन विद्या मंदिर, सीसीएस विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ) द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा वर्ग उपस्थित रहा। और कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पवन पुत्र हनुमान के जीवन पर आधारित एक मनमोहक नृत्य नाटिका रही। कार्यक्रम में उपस्थित साध्वी लोकेशा भारती जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम आज के युवा को चरित्रवान एवं राष्ट्रभक्त बनने के लिये प्रेरित करते हैं। साध्वी जी ने बताया कि हनुमान शब्द का अर्थ होता है जिसने अपने मान का हनन कर दिया हो, अर्थात जो स्वार्थ रहित जीवन जीता हो, जो अपना हर क्षण औरों के कल्याण के लिये लगाता हो। हनुमान जी सिर्फ अपने नाम से ही नहीं अपितु अपने कर्मों से भी हनुमान थे। और यह कार्यक्रम आज के युवाओं को ऐसा श्रेष्ठ और दानवीर जीवन जीने की प्रेरणा दे रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं ने अन्त में हनुमान जी जैसा महान, संकल्पवान, कर्तव्यवान एवं उत्साही बनने का प्रण लिया।