सेवा भारती ने दी वैभव श्री योजना की जानकारी। मेरठ प्रांत सेवा भारती एवं मेरठ महानगर सेवा भारती द्वारा शिवाजी मार्ग स्थित शंकर आश्रम पर वैभव श्री योजना ( स्वंम सहायता समूह )का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया। मार्गदर्शन सुंदर लक्ष्मण अखिल भारतीय राष्ट्रीय सचिव द्वारा किया गया l मंच संचालन महानगर अध्यक्ष छविंद्र सैनी ने किया। विशिष्ट अतिथि कैलाश चंद शर्मा प्रांत अध्यक्ष सेवा भारती, धनीराम क्षेत्रीय सेवा प्रमुख , श्रीमती मीनाक्षी कौशल मात्र मंडल प्रांत अध्यक्षा, श्रीमती मिथिलेश तोमर मात्र मंडल क्षेत्रीय अध्यक्षा, विनोद मोहने जी, बहन चंद्रिका चौहान सह सचिव ने की। सूर्य प्रकाश टोंक ने कहा कि सेवा भारती का काम समाज में फैली विषमता को दूर करना है। सुंदर लक्ष्मण ने बहनों द्वारा साप्ताहिक भजन मंडली, सिलाई केंद्र, योग केंद्र तथा अन्य प्रकारों के विकल्प के बारे में जानकारी दी जिससे सामाजिक परिवर्तन देखा जा सकता है। उन्होंने विस्तार से वैभव श्री योजना को चलाने का मार्गदर्शन दिया आप 20 बहनों का ग्रुप बनाकर किस तरह स्वयं सहायता समूह चलाया जाएगा उसका प्रैक्टिकल करके दिखाया गया l लक्ष्मण ने कहा कि सेवा भारती के अंतर्गत पूरे देश में यह कार्य चल रहा है। विनोद मोहने ने स्वयं सहायता समूह की संरचना अनुशासन को लेकर समूह संगठन पर विस्तार से जानकारी दी । धनीराम क्षेत्रीय सेवा प्रमुख ने कहा की सेवा भारती पीड़ित, उपेक्षित, अभावग्रस्त, एवं वंचितो के लिए कार्य करती हैं lकोई भी हिंदू छोटा बड़ा नहीं है सब समान है l किशोरी विकास प्रशिक्षण बहन चंद्रिका चौहान सह सचिव ने कहा कि अपने को स्वस्थ रखना है जानकारी दी। संगठन मन्त्र का मंजू जाटव ने तथा वंदे मातरम डॉ मनोज जाटव ने किया l अतिथि तिलक सम्मान शशि पटेल ने किया। महानगर उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ने बताया आज की बैठक में वैभव श्री योजना के प्रशिक्षण के लिए बहनों की उपस्थिति अधिक संख्या में रहीं l आज की बैठक में वरूण अग्रवाल, सुन्दरलाल भूरांडा, पूजेश, नरेश, अशोक अग्रवाल, दीपक सूद, जितेंदर चिण्डलिया, जनार्दन शर्मा, मुकेश सैनी, गौरव प्रजापति, डॉ गौरव दत्ता, सुनील कक्कड़,वीके सूरी, नीरज शर्मा, महेंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे l