शहर उमड़ आया वाजपेयी जी के भंडारे में, श्री सनातन धर्म धर्मेश्वर महादेव मंदिर बुढाना गेट मेरठ पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन मास में होने वाला भंडारे का आयोजन हुआ l सुबह भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया पूजन राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई जी, श्रीमती मधु वाजपेई, विष्णु गुप्ता, राजेश चौधरी, सुशील गुप्ता, अनुज सिंघल ने किया पूजन पंडित पंकज झा व पंडित संतोष त्रिपाठी ने कराया l पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नरेंद्र उपाध्याय, विवेक वाजपयी, आरबी शर्मा, संदीप रेवड़ी, विकास मित्तल, नरेश गुप्ता, संजय सम्राट, राजू, शिवा वेद ओम प्रकाश चौहान का सहयोग रहा। राज्यसभा सांसद की ओर से कराए गए इस महा विशाल भंडारे में भाजपा के तमाम बड़े नेता, पदाधिकारी व संगठन को हर कार्यकर्ता प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचा था। प्रसाद वितरण की शानदार व्यवस्था की गयी थी। डा. वाजपेयी की ओर से यह ताकिद की गयी थी कि कोई भी बगैर प्रसाद किए न जाएं। श्री सनातन धर्म मंदिर जहां भंडारे का आयोजन किया गया था, वहां मंदिर के बाहर भी प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गयी थी। लोगों ने भर पेट और मन भर का प्रसाद ग्रहण किया। जो जितना चाहे प्रसाद देकर जा रहा था। लोग पूरी तरह से तृप्त नजर आए। कुछ का कहना था कि लक्ष्मीकांत जी ने भंडारा कराया है कोई रोक टोक नहीं हैं यहां खाओ भी और घर से जो नहीं आ पाए हैं उनके लिए साथ लेकर भी जाओ। दोपहर करीब साढे बारह बजे शुरू हुआ भंडारा निर्धारित समय के उपरांत यानि तीन बजे के बाद तक भी चलता रहा। जब तक लोग आते रहे उन्हें प्रसाद निरंतर बांटा जाता रहा। हिन्दू ही नहीं अन्य धर्मों खासतौर से बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।