शक में पीट-पीटकर मार डाला

शक में पीट-पीटकर मार डाला
Share

शक में पीट-पीटकर मार डाला, भोपाल: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले के बराखड़ गांव के पास  आधी रात गो रक्षकों द्वारा गो तस्करी के शक में एक 50 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति को पीट-पीटकर मार दिया गया. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है. आराेपियों के साथ-साथ पीड़ितों पर भी एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र के अमरावती के रहने वाले नज़ीर अहमद नंदेरवाड़ा गांव से 28 गाय ले जा रहे थे. उनके साथ शेख लाला (38) और सैयद मुश्ताक (40) भी थे. इस दौरान लाठियां और रॉड थामे गोरक्षकों के एक दल ने ट्रक रोककर उन पर हमला कर दिया.  सिर में चोट लगने से नज़ीर की अस्पताल में मौत हो गई. खबर है कि दो अन्य को कई चोटें आई हैं और वे जिला अस्पताल में इलाजरत हैं. नंदेरवाड़ा गांव, जहां उन्होंने अपने वाहन में गायों को चढ़ाया था, से 8-10 किलोमीटर दूर हुई. उन पर हमला करने वाले हथियारबंद गोरक्षक पास के ही गांव के रहने वाले हैं, ‘हमले में बचने वालों के बयान दर्ज किया है.’ पुलिस का दावा है कि ट्रक से 26 गायों को बचाया गया और दो गाय मृत मिलीं. बचाए गए गोवंश को सरकार-संचालित गोशाला में भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों पशु मेले में बेचने के लिए गायों को अमरावती ले जा रहे थे. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की हैं- एक हमलावरों के खिलाफ और दूसरी पीड़ितों पर. एसपी ने आगे कहा, ‘एक एफआईआर 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 147 (दंगे) और 148 (दंगे, घातक हथियार रखना) के तहत दर्ज की गई है,   जल्द ही हम गिरफ्तारियां करेंगे.  हमले में बच गए शेख लाला ने कहा कि उन पर हमला करने वाले 50-60 से ज्यादा लोग थे. उन्होंने कहा, ‘हम मुश्किल से 8-10 किलोमीटर ही चले होंगे कि उन्होंने हमारा रास्ता रोक लिया, हमें ट्रक से उतारा और बिना कुछ जाने-पूछे हम पर हमला कर दिया. उनके पास लाठी-डंडे और रॉड थीं, उन्होंने अहमद को मार डाला.’

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *