शहर रामलीला कमेटी का विस्तार

शहर रामलीला कमेटी का विस्तार
Share

शहर रामलीला कमेटी का विस्तार, शहर रामलीला कमेटी का विस्तार किया गया है। मंगलवार को मेरठ गढ रोड स्थित राधा गोविंद मंडप में इसकी जानकारी दी गयी। इस मौके पर एक सभा की गयी जिसकी अध्यक्षता मनोज गुप्ता व संचालन मनोज अग्रवाल ने किया। उन्होंने बताया कि दशहरे पर का विश्राम मनीष प्रताप भट्टे वाले द्वारा होगा। साथ ही कमेटी का विस्तार करते हुए  राजकिशोर रस्तोगी को संरक्षक, नरेंद्र उपाध्याय को संयोजक (जिमखाना मैदान), संदीप रेवड़ी व पंकज कश्यप को सह संयोजक (जिमखाना मैदान), प्रमोद दीक्षित (पंचवटी कॉलोनी), राकेश बाबा (मानसरोवर कॉलोनी), सचिन जिंदल (कोयले वाले) , दीपक वर्मा (शिव शक्ति नगर) को उपाध्यक्ष, गौरव शर्मा, कुलदीप बाल्मीकि, शिवा वैद्य, केशव छाबड़ा, कपिल मोहन, सौरभ भटनागर, कुशान गोयल को सर्वसम्मति से मंत्री नियुक्त किया गया । संयोजक उत्सव शर्मा ने बताया कि 23 सितंबर से 9 अक्टूबर तक चलने वाले रामलीला मंचन के निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। साथ ही कार्यक्रम की भी जानकारी सभा को दी गयी। 23 सितंबर बाबा महादेव जी की बारात दोपहर 2:00 बजे से श्री सनातन धर्म मंदिर, बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर, सुभाष बाजार कोतवाली के सामने से गुजरी बाजार, बजाजा, सर्राफा, अनाज मंडी, वैली बाजार, चौपला, घंटाघर, लाला का बाजार, शीशमहल, बाबा खाकी, खत्रियों का चौक, सोनी आटा चक्की, बीरू कुआं होती हुई निज स्थान सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर संपन्न होगी। 24 सितंबर से जीमखाना में लीला मंचन। 25 सितंबर को श्री राम जन्म महोत्सव,  26 सितंबर को लक्ष्मण- परशुराम संवाद आदि, 27 सितंबर  को श्री रामचंद्र जी की बारात  28 सितंबर को श्री राम जानकी विवाह व  वरदान का लीला,  29 सितंबर को बनवास आदि लीला, 30 सितंबर को पंचवटी लीला व सीता हरण मंचन। 1 अक्टूबर को हनुमान श्री राम मिलन व बाली वध का लीला मंचन होगा, 2 अक्टूबर को लंका दहन, 3 अक्टूबर संजीवनी बूटी लीला,  4 अक्टूबर को कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, अहिरावण वध का लीला,  5 अक्टूबर को विजयदशमी दशहरे के पर्व पर दशानन दहन,  6 अक्टूबर को विभीषण राजतिलक, 7 अक्टूबर को भरत मिलाप,  8 अक्टूबर को शोभायात्रा, 9 अक्टूबर को भगवान रामचंद्र जी का राजतिलक होगा।  7 सितंबर  को  जिमखाना मैदान रामलीला स्थल पर भूमि पूजन होगा। इस अवसर पर योगेंद्र अग्रवाल, उत्सव शर्मा, मनोज जिंदल, अजीत शर्मा, विपुल सिंघल, राजन सिंघल, राकेश शर्मा ,सुरेश गोयल, पंकज गोयल, संदीप गोयल रेवड़ी, नरेंद्र उपाध्याय, पंकज कश्यप, राजेंद्र अग्रवाल प्लास्टिक वाले, लोकेश शर्मा, विपिन बिजली वाले, माधव जिंदल आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *