शिकायत पर DLC का DM को पत्र

शिकायत पर DLC का DM को पत्र
Share

शिकायत पर DLC का DM को पत्र,  नगर निगम मेरठ में,श्रम कानूनों के बड़े पैमाने पर हो रहे उल्लघंन के सम्बन्ध में, डिप्टी लेबर कमिश्नर (डी एल सी) द्वारा जिलाधिकारी मेरठ को, विनेश विधार्थी, जिला मंत्री, हिन्द मजदूर सभा जिला मेरठ के शिक़ायती पत्र की जांच में,श्रम कानूनों के उल्लंघन की पुष्टि होने से अवगत कराया गया, डिप्टी लेबर कमिश्नर द्वारा जिलाधिकारी मेरठ को लिखे गए पत्रों पर नगर निगम मेरठ पटल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, और न ही शासनादेश को लागू करने के लिए मा सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ को लिखे गए पत्र व आदेश का भी नगर निगम मेरठ पटल पर अनुपालन नहीं हुआ, जिसके परिणामस्वरूप प्रारम्भ में नगर निगम मेरठ द्वारा नियोजित अस्थाई सफाई कर्मियों का (जिन्हें नगर निगम मेरठ द्वारा आऊटसोर्स कर्मचारी दर्शाया जा रहा है) का उत्पीडन चरम पर है,
ज्ञातव्य है कि नगर निगम मेरठ के ही प्रबन्धन में कार्यरत 2415 सफाई कर्मी, जिन्हें प्रारम्भ में अलकनंदा नामक सेवा प्रदाता कंपनी ( जिसके पास कोई श्रमिक सप्लायर का कोई लाइसेंस नहीं था) के द्वारा 2215 सफाई कर्मियों को नियोजित दर्शाया गया था, और अलकनंदा के बाद राधा कृष्णा प्राईवेट लिमिटेड तथा कार्तिकेयन सर्विस प्रोवाइडर के पास भी कोई लाइसेंस नहीं था, अर्थात गैर कानूनी तरीके से, नगर निगम मेरठ द्वारा उल्लिखित कंपनियों से ठेका अनुबंध किया गया था, जो शत-प्रतिशत गैर कानूनी था,
आज़ भी अग्रवाल कंपनी के माध्यम से दशकों पुराने 2215 तथा 17 मार्च 2018 के बोर्ड प्रस्तावित 200 तदानुसार कुल 2415 सफाई कर्मियों को अग्रवाल कंपनी द्वारा नियोजित दर्शाया जा रहा है,
अग्रवाल कंपनी के पास भी लेबर सप्लायर का लाईसेंस हैं इसकी शून्य संभावना है,
श्रम कानूनों के अनुसार सफाई श्रमिकों को बोनस, अवकाश दिवसों में लिए गए काम का दुगनी दर से भुगतान किया जाना चाहिए, सफाई कर्मियों से दोगुना काम लिया जा रहा है, सफाई कर्मियों की नगर निगम मेरठ में न अवकाश पंजिका है और न ही मानदेय पंजिका आदि हैं,
सफाई कर्मियों को 2015 से आज़ तक वर्दी भी नहीं दी गई,
बिना नोटिस जारी किए, असंख्य सफाई कर्मियों को सेवा से बाहर निकल दिया गया है,
नगर निगम मेरठ के 90 वार्ड में स्थाई सफाई कर्मियों को ही शासनादेश के विरुद्ध, कार्यवाहक सफाई नायक बना हुआ है, सफाई नायक बन जाने पर, उन सभी 90 सफाई नायकों की बीट का भी अतिरिक्त कार्य,2415 सफाई कर्मियों से ही लिया जा रहा है,
तरह तरह से सफाई कर्मियों का उत्पीडन किया जा रहा है,
आज़ उल्लिखित मांग को लेकर, हिंद मजदूर सभा जिला मेरठ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर आयुक्त श्री अमित कुमार सिंह जी से मुलाकात कर, एक मांगपत्र सौंपा,
प्रतिनिधि मंडल में, विनेश विधार्थी, कैलाश चंदोला,मानव वाल्मीकि, भारतीय संविदा आऊटसोर्स कर्मचारी संघ शाखा नगर निगम मेरठ के महामंत्री अंकुश महरोल, एडवोकेट पूनम वाल्मीकि,विकास पार्चा, उमेश, योगेश शेरयार, आदि मौजूद थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *