श्रावण मास का भंडारा 7 को

बाबा कालेश्वर महादेव में भंडारा 7 को
Share

श्रावण मास का भंडारा 7 को, मेरठ के सदर क्षेत्र के मछेरान स्थित बाबा कालेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास का भंडारा इस बार 7 अगस्त काे होगा। यह जानकारी सिद्धपीठ बाबा कालेश्वर महादेव शिव मंदिर निकट महताब के महामंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अमन गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मंदिर समिति की ओर से हर साल श्रावण मास में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। हजारों लोग इस भंडारे के उत्सव में भोजन व प्रसाद ग्रहण करते हैं। अमन गुप्ता ने बताया कि यह सब कार्य मंदिर समिति के तमाम पदाधिकारी अपने स्तर से आपसी सहयोग कर करते हैं। श्रावण मास के भंडारा उत्सव से पूर्व सात अगस्त दिन रविवार को मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की जाएगी। विधि विधान से पूजन के बाद भक्तजनों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मंदिर समिति के महामंत्री अमन गुप्ता ने बताया कि इस पुण्य कार्य में संरक्षण हरशरण गोयल व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के अलावा कोषाध्यक्ष पुरूषोत्म अग्रवाल, महामंत्री अमन गुप्ता, निधि संयोजक पवन मित्तल के अलावा निधि प्रमुख, सर्वेश नंदन गर्ग, अनिल सिंहल, डा. प्रफुल्ल राजवंशी, सतेन्द्र अग्रवाल व संजय शर्मा के अलावा कार्यक्रम संयोजक जुगल किशोर गर्ग, अंकित सिंहल, अखिल तायल, महेश मित्तल, अनिल अग्रवाल , दीपक गोयल का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि दो 12 बजे रविवार को आरती होगी, उसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।  मंदिर के महामंत्री अमन गुप्ता ने इन दिनों मंदिर मे कराए जा रहे कामों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में मंदिर की स्थिति ऐसी नहीं थी जैसी कि वर्तमान में नजर आता है। उन्होंने बताया कि मंदिर को इस स्थिति में लाने के लिए मंदिर समिति ने दिन रात प्रयास किए हैं। तब कहीं जाकर यह भागीरथी कार्य हो सका है। अमन गुप्ता का कहना है कि काफी काम होना बाकि है। लेकिन उन्हें बाबा महादेव पर पूरा विश्वास है कि मंदिर को भव्य स्वरूप जल्द ही दिया जाएगा। ज्यादातर कार्य पूरा हो चुका है। फिलहाल अब तो मंदिर में जन्माष्टमी पर्व की भी तैयारी है।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *