श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी

श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी
Share

श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी, प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जनपद  प्रतापगढ़ में विधान परिषद सदस्य/पूर्व मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह  के ग्राम करमाही आवास पर पहुंचे और उनकी माता जी स्वर्गीय इंदुमित सिंह के निधन पर दुख जताया। वह शोक संतप्त परिवार के बीच काफी देर तक रहे। उन्होंने स्वर्गीय इंदुमति सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। परिजनों से बातचीत की।  मुख्यमंत्री योगी  ने इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य डा0 महेन्द्र सिंह सहित शोक संतृप्त परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री  के साथ उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह  ने भी स्व0 इंदुमती सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।  इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह सहित जिले/क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों आदि ने भी विधान परिषद सदस्य की स्व0 माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्राम करमाही स्थित हेलीपैड पहुॅचने पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, जिला महामंत्री पवन गौतम, एम0एल0सी0 प्रतिनिधि दिनेश शर्मा ने स्वागत किया। मा0 मुख्यमंत्री जी जनपद आगमन पर मण्डलायुक्त संजय गोयल, ए0डी0जी0 प्रयागराज प्रेम प्रकाश, आई0जी0 जोन प्रयागराज राकेश सिंह, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मुकेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सीओ सिटी अभय पाण्डेय व अन्य पुलिस अधिकारी एवं मजिस्ट्रेटों ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की सतत् निगरानी करते रहे। इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। हालांकि इस बात का खास ध्यान रखा गया कि सुरक्षा इंतजामों से किसी को असुविधा न हो।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *