श्री वामन मंदिर सदर में भंडारा

श्री वामन मंदिर सदर में भंडारा
Share

श्री वामन मंदिर सदर में भंडारा, श्री वामन भगवान मंदिर सदर मेरठ में श्रावण मास वार्षिक भंडारे का आयोजन मंदिर समिति के द्वारा किया गया भगवान शिव का सपरिवार भव्य श्रृंगार पंडित जितेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। आज शनिवार को भंडारे के उपलक्ष में श्री हनुमान जी महाराज को सिंदूर का चोला चढ़ाया गया एवं श्री वामन भगवान का भी विशेष श्रंगार पंडित जीवन शर्मा के द्वारा किया गया। विशेष पूजा अर्चना के उपरांत आरती पo नंद किशोर शर्मा द्वारा की गई आरती के पश्चात भगवान को भोग अर्पित कर भंडारा वितरण का कार्यक्रम आरंभ किया गया। मंदिर समित के प्रचार मंत्री अंकित गुप्ता मन्नू ने बताया कि  मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, छावनी परिषद पूर्व सभासद अनिल जैन, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री दलजीत सिंह रहे। भंडारा प्रसाद वितरण करने में मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री समीर खुराना,  कोषाध्यक्ष जुगल किशोर गर्ग,  गौरव गुप्ता,  अंकित गुप्ता मनु, नानक चंद अग्रवाल, अजय अग्रवाल आदि का सहयोग रहा। कैंट बोर्ड के निवर्तमान मैंबर वार्ड पांच अनिल जैन ने यहां पहुंचे सभी अतिथियों व श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए आभार भी जताया। इस मौके पर भाजपा तथा व्यापार संघ के जो वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी यहां पहुंचे थे, उन सभी का अनिल जैन ने स्वागत किया। सभी को प्रसाद ग्रहण कराया। उन्होंने बताया कि मंदिर के आसपास के सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा यहां जो भी कार्य अभी बाकि रह गए हैं, खासतौर से वो कार्य जिन्हें कैंट बोर्ड से कराया जाना है, वो भी पूरे कराए जाएंगे। निवर्तमान मैंबर कैंट बोर्ड से इस मौके पर कुछ लोगों ने अपने इलाके की समस्याओं का भी जिक्र किया। अनिल जैन ने सभी को समस्याओं के समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया तथा समस्याओं के लिए सदर स्थित उनके कैंप कार्यालय पर आकर संपर्क करने काे भी कहा। वहीं दूसरी ओर पूरा आयोजन पूरे विधि विधान से संपन्न होने पर  तमाम पदाधिकारियों ने श्री वामन भगवान का आभार जताया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *