श्याम बाबा की संध्या 24 अगस्त को, श्री मोरबी नंदन खाटू श्याम बालाजी सेवा समिति रजिस्टर्ड द्वारा शारदा रोड स्थित सामुदायिक भवन में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गौड़ ने बताया कि समिति द्वारा 501 वा कार्यक्रम विशाल महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है शनिवार 24 अगस्त 6:30 बजे मंगलम मंडप में कार्यक्रम होगा इस अवसर पर वृंदावन धाम से महान श्याम साधिका प्रख्यात गायिका अनंत हरिदासी मीनू दीदी जी का पावन सानिध्य प्राप्त होगा इस अवसर पर भरत भारद्वाज और कृष्ण भारद्वाज की संयुक्त जोड़ी भी श्याम बाबा का गुणगान करेंगीÜ नीरज गुरु, पूजा शर्मा, रोहित कंसल भी कार्यक्रम में गुणगान करेगे पत्रकार वार्ता में मुकुल गुप्ता सुगम बंसल अमन गर्ग अतुल दीक्षित राजीव गुप्ता काले आदि उपस्थित रहे