सिल्वर प्रेस्टीज में बच्चों की कंप्यूटर लैब, गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की कवि नगर ब्रांच में नए शिक्षण सत्र की शुरूआत हवन पूजन के साथ की गयी। इस मौके पर बच्चों को प्रौद्योगिकी जानकारी उपलब्ध करवाने व उनके मानसिक विकास हेतु कंप्यूटर लैब का तोहफा प्रदान किया गया। लैब का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्या डॉ. माला कपूर ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में आज संचार प्रणाली का दायरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते हमारी निर्भरता भी जहां इस क्षेत्र में बढ़ती जा रही है वहीं संचार प्रौद्योगिकी भी आए दिन क्रांति के नए द्वार खोल रही है। ऐसे में सभी के लिए संचार क्रांति से क़दम से क़दम मिलाकर चलना जरूरी हो गया है। कंप्यूटर लैब का निरीक्षण करने के पश्चात डॉ. कपूर ने कहा कि यह प्रयोगशाला पूर्ण रूप से मल्टीमीडिया आधारित है। जिसमें बच्चों को हर विषय का व्यावहारिक ज्ञान देने के लिए स्पीकर के साथ प्रोजेक्टर भी लगे हैं। हर कंप्यूटर को कैमरे से जोड़ा गया है ताकि बच्चे एनिमेशन का अपना काम आसानी से कर सकें। बच्चों की सुविधा के मद्देनजर लैब में कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाने के साथ इंटरनेट सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। पहले ही दिन कई बच्चों ने मल्टीमीडिया तकनीक के जरिए अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल की उप प्रधानाचार्या उमा नवानी सहित कई शिक्षिकाएं भी मौजूद थीं। बच्चों के लिए कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था से अभिभ्राावक बेहद प्रसन्न हैं। उन्होंने इसके लिए प्रधानाचार्या का आभार व्यक्त किया है। साथ ही यह भी जोर देकर कहा कि जनपद गाजियाबाद में जितने भी कान्वेट व पब्लिक स्कूल हैं उनमें सिल्वर लाइन प्रेस्टिज अब शिक्षण क्षेत्र में सभी स्कूलों का सिरमोर बनकर उभर रहा है। बच्चों के बेहतर भविष्य को देखते हुए सिल्वर लाइन प्रेस्टिज सरीखे स्कूल में ही अभिभावकों को अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहिए। ताकि बचपन से ही बच्चों को यह पता हो कि उनके जीवन का लक्ष्य क्या है। वो बड़े होकर क्या बनना चाहेंगे। जब लक्ष्य तय हो जाता है तो फिर उसको हासिल करने में देर नहीं होती।