सिंगल यूज के खिलाफ ग्लोबल का मोर्चा

सिंगल यूज के खिलाफ ग्लोबल का मोर्चा
Share

सिंगल यूज के खिलाफ ग्लोबल का मोर्चा, सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने आरपार का एलान कर दिया है। साथ ही कहा है कि मेरठ को सिंगल यूज मुक्त बनाना है। जब तक मेरठ जनपद सिंगल यूज मुक्त नहीं हो जाता तब तक कोई भी सदस्य चैन से नहीं बैठेगा। इसीक्रम में लगातार अभियान जारी हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन बड़ा सवाल सरकार से जहां सिंगल यूज बन रहे हैं उन फैक्ट्रियों को क्यों नहीं बंद किया जाता। रविवार को  कोरल स्प्रिंग्स कॉलोनी , किला रोड में ग्लोबल सोशल कनेक्ट , वन विभाग एवम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र कुमार सिरोही ने की । मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी राजेश कुमार आई०एफ०एस० रहे । उन्होंने वहां उपस्थित सभी कॉलोनी वासियों से बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने की अपील की । मेरठ में वृक्षो की बढ़ोतरी के लिए हर साल वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । उन्होंने दिल लगाकर पौधे रोपित करने और उनके बड़े होने तक संरक्षण करने को कहा, यह पेड़ पूरे जीवन व्यक्ति को फल, छाया, लकड़ी, आक्सीजन इत्यादि देकर सहयोग करते रहेंगे । संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने बताया कि ग्लोबल सोशल कनेक्ट लगातार पौधे लगा रही है और उनका संरक्षण भी कर रही है , साथ ही संस्था राह चलते लोगों सड़ भी पौधे लगवाती है जिससे उनके अंदर भी पर्यावरण को बचाने की प्रेरणा जागृत हो  कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करने की बात कही और कॉलोनी वासियों के माध्यम से आसपास के लोगों को भी जागृत करने की कोशिश की । प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल गौतम ने सभी को प्लास्टिक का काम से काम इस्तेमाल करने की और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई । पौधे लगाए जिसमें बच्चों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया ।  संरक्षक अमर पाल सिरोही, अध्यक्ष गुरमीत कौर, महासचिव अमित नागर, संयुक्त सचिव ऋतु ढींगरा, दीपा त्यागी , रविन्द्र सिरोही, अनुज त्यागी , ग्लोबल सोशल कनेक्ट से ऋचा सिंह , विपुल सिंघल , राहुल गौतम , सविता त्यागी , उदित चौधरी , रितिका काजला आदि मौजूद रहे ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *