सौ फीसदी परिणाम-उत्तम में जश्न, उत्तम पब्लिक स्कूल ग्राम रहावती जनपद मेरठ में शुक्रवार को स्कूल मैनेजमेंट, टीचर व छात्र-छात्राओं ने जश्न मनाया। दरअसल सीबीएसई का रिजल्ट आने पर उत्तम का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसके साथ ही एक बार फिर मेरठ जनपद ही नहीं आसपास भी उत्तम पब्लिक स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी बादशाहत साबित कर दी है। उत्तम पब्लिक स्कूल , ग्राम रहावती का रिजल्ट इस बार भी पिछले वर्षों की भांति सौ प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियांशी चौधरी ने 93.4% अंक प्राप्त किए, द्वितीय स्थान पर निशांत शर्मा को 85.6% तथा तृतीय स्थान पर सुभांक्षी यादव एवं यश बुटार को 83.4% अंक मिले। वंशी जंगवाल 82.6% , आकृति चौधरी 81.4% , अक्षित चौधरी 80.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी होने पर उत्तम पब्लिक स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई । शत प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त कर छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक गदगद हो गए । विद्यालय प्रबंधक सी.एस. चौधरी एवं बादल कुमार ने संयुक्त रूप से सभी को बधाई दी। वहीं प्रधानाचार्य ममता चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सुविधाओं का अभाव होते हुए भी हमारे छात्र छात्राएं श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके लिए अभिभावक, अध्यापक अध्यापिकाऐं एवं विद्यार्थी सभी बधाई के पात्र हैं । इस अवसर पर पूजा गुप्ता, रवि सहगल, निशा गोयल, निधि भड़ाना, रुचि वर्मा,हिमांशु सिंघल,कमलेश शर्मा, गार्गी राणा, पूनम शर्मा, सागर पाहुजा, अरविंद चौधरी, अनुज कुमार, काजल चौधरी आदि का सहयोग रहा।