स्पोर्ट्स फिऐस्टा-में डीडीयूएमसी छाया, मेरठ। पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज, मेरठ कैन्ट के स्पोर्ट्स फिऐस्टा-2022 के तत्वाधान में खेलों का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ कॉलिज के निदेशक डॉ0 वशिष्ठ ने किया। टग ऑफ वार ब्वॉयज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अर्पित सिंह, शुभांकर ओसवाल, हर्षवर्धन, पवन, आयुष्मान की टीम रही तथा द्वितीय स्थान अभिषेक पोसवाल, अर्जुन काकरान, आर्यन काकरान, अंशुल आदित्य, चिराग कटारिया, आशीष कुमार, संकेत शर्मा की टीम ने प्राप्त किया। टग ऑफ वार गर्ल्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिशा टूटेजा, गौरी जैन, खुशी, सलोनी, वंशिका, सुहानी शर्मा, रिदा की टीम रही एवं अदिति, तान्या, कोमल, वंशिका, ईशा, तनिष्का, रितिका की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चेस ब्वॉयज प्रतियोगिता में सात्विक ने प्रथम तथा आर्यन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चेस गर्ल्स प्रतियोगिता में ईशा कौशल ने प्रथम एवं जिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैरम ब्वॉयज में सागर वर्मा ने प्रथम एवं ऋषभ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैरम गर्ल्स प्रतियोगिता में हरगुन ने प्रथम एवं रजनी नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक ब्वॉयज प्रतियोगिता में चिराग कटारिया ने 45.50 फुट गोला फेंककर सबको आश्चर्यचकित कर प्रथम, हिमांशु चौहान ने 43.10 फुट गोला फेंककर द्वितीय स्थान तथा अभिषेक पोसवाल ने 41.30 फुट गोला फेंककर तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक गर्ल्स प्रतियोगिता में वैष्णवी खत्री ने 33.00 गोला फेंककर प्रथम स्थान प्राप्त कर सबकी वाहवाही बटोरी, रजनी नेगी ने 30.11 फुट गोला फेंककर द्वितीय तथा भूमि मलिक ने 22.90 फुट गोला फेंककर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का सफल संचालन विनोद कुमार स्पोर्ट्स ऑफिसर, प्रभात राघव तथा लकी बेरवाल ने किया। संस्थान के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ, प्राचार्या डॉ0 ऋतु भारद्वाज, डीन डॉ0 मनोज शर्मा, बीसीए डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी एवं अजय त्यागी ने बधाई दी। । इस अवसर पर आशुतोष भटनागर, डॉ0 देवेश गुप्ता, गौरव शर्मा, सौम्य शर्मा, अनुराधा त्यागी, आनन्द स्टीफन, अश्वनी कुमार, चिराग त्रेहान, शशांक गोयल, चिराग जैन, रूबी सिंह, शिखा मंगा, प्रशांत गुप्ता, स्वाति अग्रवाल, डॉ0 अमित शर्मा, डॉ0 तबस्सुम, डॉ0 प्रतिमा, डॉ0 नीता गौड़, डॉ0 मंजू चौधरी, राधेश्याम, राजीव पोसवाल, प्रवीन गौतम, आकाश शर्मा, सुमनलता, प्रदीप शर्मा, अरूण कुमार, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।