एसएसपी ने दिलायी संविधान की शपथ
मेरठ/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को संविधान दिवस के अवसर पर भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों की शपथ दिलाई गई । भारत के संविधान के प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों से सम्बन्धित शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में किया गया । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा बहुउद्देशीय हॉल में उपस्थित समस्त अधि0/कर्म0गण को शपथ दिलायी गयी । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेन्द्र कुमार मिश्रा, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन्स एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । एसएसपी डा. ताडा ने बताया कि 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत किया गया, 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया, जिसे भारतीय इतिहास में एक नये युग के प्रारम्भ के रूप में देखा जाता है । संविधान को अपनाये जाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के महत्व को दशार्ते हुए इस कार्यक्रम को मनाये जाने का निर्णय लिया गया है । यह स्मरणोत्सव 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स, मेरठ द्वारा पूर्ण करायी गई ।