स्टाम्प प्रकरण घोटाला-बनी SIT,
आज कप्तान साहब के द्वारा बनी SIT कमेटी के नोडल अधिकारी एसपी क्राइम अवनीश कुमार,CO क्राइम शिवप्रताप सिंह और विवेचके कुलदीप सिंह ने मेरठ व्यापार मण्डल के जितु नागपाल और महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा के नेतृत्व में पीड़ित व्यापारियों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की जिसमे निम्न बाते आयी/
व्यापरियों की मांग:- विशाल वर्मा की गिरफ्तारी, पासपोर्ट जब्त, रणसिंह पर कार्यवाही, रजिस्टर कार्यालय,वित्त कार्यालय और ट्रेजरी ऑफिस में बैठे दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही, गिरोह का खुलासा, रजिस्ट्रार आफिस में मौजूद रोकड़िया का अभी कुछ समय पूर्व 15 वर्ष बाद हुआ ट्रांसफर/
एसपी क्राइम ने कहा
जल्द होगी गिरफ्तारी।ट्रांसपेरेंट चलेगी जाँच, कोई व्यापारी खुद को,दोषी न समझे, 2पासपोर्ट जब्त की कार्यवाही कर दी गयी है, रणसिंह पर कार्यवाही adm f कार्यालय से होगी। कोई भी हो जो दोषी होगा सब को नापेंगे और पूरे प्रकरण का करेंगे खुलासा।
महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने कहा कि 151 का चालान होने पर तुरंत पहुचती है पुलिस। जनपद में सरकार के राजस्व का 8 करोड़ का घोटाला अधिकारियों की नाक के नीचे होता रहा। सब अधिकारियों को मालूम होने के बाद भी आज तक कोई धरपकड़ क्यों नही? निष्पक्ष जांच हुई तो इस गिरोह के तार गाजियाबाद मेरठ और मुजफ्फरनगर भी जुड़े हुए मिलेंगे। जीतू नागपाल ने कहा रजिस्ट्रार कार्यालय में कई कई वर्षों से जमे बैठे हैं अधिकारी और उन्हें की मिली भगत से हुआ यह सब काम।
मौजूद रहे जीतू नागपाल, शैंकी वर्मा,संजीव अग्रवाल,अर्पित मोगा मनीष कपूर,प्रवीण गोयल,अतुल गुप्ता,अजय बजाज,शाहबत,चरनजीत सिंह आदि।